# संगीत संध्या में कलाकारों ने देशभक्ति गीतों व भजनों से बांधा समां

बोकारो : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 के समीप स्थित आदर्श कोआपरेटिव कालोनी शापिंग सेंटर के सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध तबला वादक पं बच्चन महाराज के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अरुण पाठक, उमेश कुमार झा, चंद्र कांत शर्मा, उषा सिंह, राजू गोस्वामी, कृष्णा तुलसी, धीरज तिवारी,अंशु पाठक, शिवानी चौहान, अंकिता पाठक, तृप्ति कुमारी, श्रीधर चौबे, अंगद ओझा, मिलन गोस्वामी, शान्वी राज, अरुणिमा, राहुल, अनमोल पाठक, भूतनाथ महथा, आदित्य राज ने देशभक्ति गीत, भजन, गीत-गज़ल प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया। अरुण पाठक ने ‘है प्रीत जहां की रीत सदा…’, ‘हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है…’, महाकवि विद्यापति की रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’, ‘बड़ सुख सार पाओल तुअ तीरे…’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आदर्श कोआपरेटिव कालोनी सोसायटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, उपाध्यक्ष राम शंकर प्रसाद, सचिव श्रीकृष्णा सिंह व संस्थापक अध्यक्ष ए पी सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पं बच्चन महाराज व राजू गोस्वामी ने किया।