चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी ) के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने कहा कि वर्ष 2030 तक 15000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य डीवीसी पूरा करेगा इसके लिए डीवीसी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस बावत अपनी मंजूरी दे दी है । सिंह झारखंड में बोकारो जिले के चंद्रपुरा में बदाम पहाड़ी पर 100 फिट के टावर में तिरंगा का झंडोत्तोलन शनिवार को किया। इस अवसर पर आज आयोजित समारोह में सिंह ने कहा कि दामोदर घाटी निगम विद्युत उत्पादन , ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काफी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दामोदर घाटी निगम विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम है। देश की समृद्धि में दामोदर घाटी निगम अहम भूमिका निभा रहा है।
सिंह ने कहा कि देश की आजादी का 75 वां साल का आज हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं और दामोदर घाटी निगम भी अपने 75 में वर्षगठ का अमृत महोत्सव मना रहा है । राष्ट्रीय ध्वज देश का सम्मान है । हम सभी इसी ध्वज के नीचे एकजुट होकर देश के उत्थान में कार्य करके गौरवान्वित महसूस करते हैं । उन्होंने कहा कि समाज और देश के उत्थान के लिए अगर हम सभी को कुछ आहुतियां देनी पड़े तो हमें बेहिचक देनी चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में कारगर कदम उठाना चाहिए।
समारोह के संबोधन में सदस्य सचिव डॉ जॉन मथाई ने कहा कि डीवीसी संपूर्ण देश में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और देश और समाज की समृद्धि के लिए अथक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि डीवीसी को झारखंड के तुबेद कोल माइंस प्राप्त हुआ है, इससे कोयला के उत्पादन होना प्रारंभ हुआ है जो खुशी की बात है । डीवीसी द्वारा कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और हम हर क्षेत्र में मजबूती की ओर बढ़ रहे हैं ।
समारोह के संबोधन में सदस्य तकनीकी एम रघुराम ने कहा कि हम सभी को आपसी मतभेद भूलकर विकास कार्य में सटीक योगदान देते रहना चाहिए। समारोह से पूर्व यहां के निदेशक भवन में चेयरमैन सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिथियों ने लव सीटीपीएस, सीएमए इंस्टीट्यूट , तेजस भवन आदि का उद्घाटन किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। समारोह का संचालन वरीय महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने किया।
समारोह में सदस्य वित्त अरूप सरकार ,कार्यपालक निदेशक राकेश रंजन, अजय कुमार दत्ता, संजय घोष, वरीय महाप्रबंधक सुभाष सिंह, एनके चौधरी, सुनील कुमार पांडेय, पी पी शाह , देवब्रत दास ,पीके मिश्रा, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, पीसी साहू ,के के सिंह, प्रियदर्शी ,प्रीति जय चौधरी ,दीलीप कुमार, ए के चंद्रशेखर, बादल महली आदि उपस्थित थे।