# श्रीमदजगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का होगा आगमन
वैशाख मास के पावन अवसर पर जयपुर की पावन धरा पर श्री ब्रह्मपीठाधीश्वर कठियापरिवाराचार्य स्वामी रामरतनदेवाचार्य जी महाराज द्वारा 21 से 28 तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सर्व हिन्दू समाज के संस्थापक चंद्र प्रकाश जी भाड़ेवाले द्वारा ये कार्यक्रम संयोजित किया जा रहा है। ऋग्वेदीय पूर्वमनाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से आयोजित इस आयोजन में कथा वाचन आचार्य पंडित श्री विवेक मिश्र करेंगे, जो श्री हरिहर आश्रम धाम वृंदावन से हैं।
21 अप्रैल को सुबह 10 बजे सांवलदास जी की बगीची पावर हाउस रोड डीआरएम कार्यालय से भव्य मंगल कलश यात्रा प्रारंभ हो कर श्री नरसिंह बगीची, नारायण धाम गोपालवाड़ी पहुंचेगी।
सर्व हिन्दू समाज के संस्थापक चंद्र प्रकाश जी भाड़ेवाले सभी धर्मजीवियों को इस श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में पहुँच कर धर्मलाभ लेने का आग्रह करते हुए कहा कि 21 अप्रेल से 28 अप्रेल तक चलने वाली इस भागवत कथा का मुख्य आकर्षण का केंद्र ऋग्वेदीय पूर्वमनाय श्री गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का पावन सानिध्य रहेगा । शंकराचार्य जी महाराज का पदार्पण 27 अप्रेल को सुबह होगा और दोपहर 1 बजे वो मीडिया को संबोधित करेंगे, उसके बाद शाम पांच बजे कथा स्थल नृसिंह बगीची पर उनके प्रवचन होंगे, तथा अगले दिन पादुका पूजन गोष्ठी तथा गुरुदीक्षा का कार्यक्रम होगा। पूर्णाहुति भी 28 अप्रेल को ही होगी।
धर्मसंघ पीठ परिषद् आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि ऋग्वेदीय पूर्वमनाय श्री गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी को 25 बार विभिन्न प्रकार के विष दे पर मारने का प्रयास किया गया है।
80 वर्ष के वयोवृद्ध शंकराचार्य जी ने 24 से अधिक वैदिक गणित के ग्रंथों की रचना की है।

