अयोध्या: राम मंदिर की आस्था को हथियार बनाकर अयोध्या में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश हुआ है। राम लला के प्रसाद की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर लाखों श्रद्धालुओं से 3.85 करोड़ रुपये की ठगी की गई। इस ठगी का मास्टरमाइंड निकला घाज़ियाबाद का रहने वाला आशिष सिंह, जो इस समय अमेरिका में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आरोपी ने khadiorganic.com नाम की फर्जी वेबसाइट बनाई और दावा किया कि राम लला का प्रसाद, मंदिर की प्रतिकृति और सिक्के श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाए जाएंगे — वो भी “फ्री डिलीवरी” के साथ। लेकिन इसके बदले में भारतीयों से ₹51 और विदेशियों से $11 का “फैसिलिटेशन चार्ज” लिया गया।
इस फर्जी वेबसाइट के ज़रिए 19 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक 6.3 लाख से ज़्यादा लोगों से ऑर्डर लिए गए और अलग-अलग डिजिटल पेमेंट गेटवे जैसे Paytm, PhonePe, MobiKwik, Yes Bank, IDFC के ज़रिए कुल ₹10.49 करोड़ की लेनदेन हुई, जिसमें से ₹3.85 करोड़ सिर्फ प्रसाद डिलीवरी के नाम पर वसूले गए।
इस ठगी की जानकारी तब सामने आई जब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या साइबर सेल को संदेहास्पद वेबसाइट की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और IPC की धारा 420, आईटी एक्ट की धारा 66D और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12(3) के तहत केस दर्ज किया।
गिरफ्तारी का दिलचस्प पहलू यह रहा कि आरोपी 13 जनवरी को भारत लौटा और अयोध्या भी आया। शायद उसे लगा कि वह कुछ सेटिंग कर लेगा, लेकिन साइबर क्राइम सेल ने उसे उसी समय दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, दो आईफोन, ₹13,970 नकद, $16, और भारतीय-अमेरिकी आईडी कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड, वॉशिंगटन का ड्राइविंग लाइसेंस व हेल्थ कार्ड बरामद किए हैं।
अयोध्या पुलिस की साइबर टीम ने अब तक 3.72 लाख पीड़ितों को ₹2.15 करोड़ की राशि रिफंड कर दी है। बाकी ₹1.70 करोड़ की रिकवरी पर काम जारी है।
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा, “यह आस्था पर आधारित ठगी थी। लेकिन हमारी टीम की सतर्कता से भरोसे को पूरी तरह टूटने से बचा लिया गया।” पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए ₹15,000 इनाम में दिए गए हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि धार्मिक वेबसाइटों पर भुगतान करने से पहले उनकी प्रामाणिकता जरूर जांच लें। “भक्ति जरूरी है, लेकिन डिजिटल सतर्कता भी उतनी ही जरूरी है,” एसएसपी ने कहा।
Nice
👌👌👌
Nice Report.