पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े शूटआउट: पांच बदमाशों ने की कुख्यात अपराधी की हत्या, पूरी वारदात CCTV में कैद

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल में पांच हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पांच लोग धीरे-धीरे चलते हुए अस्पताल के केबिन तक पहुंचते हैं, दरवाजा खोलते हैं और एक-एक कर अंदर जाते हैं। कुछ ही सेकंड में वे बाहर निकलते हैं और वहां से आराम से चलते हुए निकल जाते हैं।

चंदन मिश्रा, बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला था और उस पर दर्जनों हत्या के मामले दर्ज थे। वह भोजपुर जेल से बक्सर होते हुए भागलपुर जेल भेजा गया था और स्वास्थ्य कारणों से पैरोल पर बाहर आकर पारस अस्पताल में भर्ती था।

वारदात के वक्त अस्पताल के अन्य मरीज और तीमारदार भी अचानक निकले शोर से चौंकते नजर आए। CCTV में दो अन्य लोग भी अपने-अपने केबिन से बाहर झांकते दिखाई दिए।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने NDTV से बातचीत में बताया कि यह हमला चंदन शेरू गैंग से जुड़ी एक दुश्मन गैंग द्वारा किया गया प्रतीत होता है।

“चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था, जो पैरोल पर बाहर था और पारस हॉस्पिटल में भर्ती था। प्रतिद्वंदी गैंग ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हम CCTV फुटेज और अन्य इनपुट्स की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटे हैं।”

अस्पताल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान में हुई इस निर्मम हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही यह घटना बिहार में गैंगवार और अपराधियों के बेखौफ हो चुके नेटवर्क को भी उजागर करती है।

फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के साथ छानबीन तेज कर दी है, और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *