झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं

बोकारो। आज दिनांक 05 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत कमान्डेन्ट डा० आशीष सन्डीलिया सी०आर०पी०एफ 26 बटालियन की अध्यक्षता में सी०आर०पी०एफ० के जवानों को तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कैम्प के सभागार में किया गया, जिसमें कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा० सेलिना टूडू व जिला परामर्शी मो० – असलम के द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभाव व कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है, दोषी व्यक्ति 200 रु तक का जुर्माना हो सकता है। ज्ञात हो कि बोकारो जिला को धुम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है और जो कार्यालय सार्वजनिक स्थान की श्रेणी में आतें हैं जिन्हें धूम्रपान मुक्त / तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही कार्यक्रम में धराओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

धारा-5 के अन्तर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकु उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध है। दोषी व्यक्ति को 2-5 वर्ष का कारावास अथवा 1000-5000 रु का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है।

धारा-6 ए० व 6बी के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानो के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों को तथा नाबालिगो द्वारा तम्बाकू के कय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है, दोषी व्यक्ति को 200 रु तक का जुर्माना हो सकता है।

धारा-7 के अन्तर्गत बिना विशिष्ट स्वासथ्य चेताविनयों के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है, दोषी विनिर्माता को 25 वर्ष का कारावास अथवा 5000-10000 रू का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है तथा दोषी विक्रेता को 1-2 वर्ष का कारावास अथवा 1000-3000 रू का जुर्माना अथवा दोनो हो सकता है।

■ झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं-

Global Adult Tobacco Survey (GATS) 2 के अनुसार झारखण्ड में 38 प्रतिशत युवा किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं, जिसमें 59 प्रतिशत पुरुष एवं 17 प्रतिशत महिलाए हैं। सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों से होने वाले हजारों प्रकार की घातक बिमारियों यथा कैंसर, हृदय रोग एवं फेफड़ों आदि की बिमारी तथा असामयिक मृत्यु से संबन्धित जानकारी दी गई।

■ जिले में दो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित है-

प्रशिक्षण में डा० सेलिना टूडू द्वारा सभी जवानो को बताया गया कि तम्बाकू को छोड़ने हेतु जिले में दो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पहले से संचालित है उसका फायदा सभी लोग ले सकते हैं। सभी जवानों को कार्बनमोनो आक्साईड मशीन व स्पाईरो मीटर से डेमों करके दिखाया गया। इस अवसर पर डा० आशीष सन्डीलिया कमान्डेन्ट सी०आर०पी०एफ 26 बटालियन, डा० सेलिना टूडू नोडल पदाधिकारी एन.सी.डी बोकारो जिला परामर्शी मो० असलम, श्री मुकेष कुमार व छोटे लाल दास उपथित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *