समाज और देश निर्माण में नारियों की अहम भूमिका :  पांडेय

#डीवीसी चंद्रपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम संपन्न; सभी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम,  चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के ऑफिसर क्लब में गुरुवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो गया ।  कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता,  कैंडल प्रतियोगिता,  म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम में महिलाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय एवं मिस बंदना पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर समारोह के संबोधन में मिस बंदना पांडेय ने महिलाओं को एकजुट होकर रहने  और समाज , देश के हित में काम करने की अपील की । समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील पांडेय ने कहा कि नारी शक्ति का आकलन नहीं किया जा सकता । समाज,  देश पर जब भी संकट आया नारी शक्ति ने उस संकट को संघार कर समाप्त किया है।  उन्होंने कहा कि एक नारी का शिक्षित होने पर पूरा समाज और देश शिक्षित होने की संभावना है ।  इसलिए संकल्प लेना है कि हर परिस्थिति में नारी अपनी शक्तियों को पहचाने।
पांडेय ने कहा कि नारी में हनुमानजी जैसी शक्ति व्याप्त है।  सिर्फ जरूरत है उस शक्ति को पहचान कर संकल्प लेने की ।
आयोजित डांस प्रतियोगिता,  कैंडल प्रतियोगिता,  म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सुनीता कुमारी , ख्याति कुमारी,  श्वेता रानी,  राजमणि,  मधु देवी , शालिनी गुप्ता,  निक्कू कुमारी , पुष्पा सेन , पूनम पांडेय,  रश्मि साहू,  बॉबी देवी,  किरण श्रीवास्तव , नमिता बासु , स्मिति मजूमदार,  मीरा, अपर्णा , जॉली,  मंटू कुमारी, प्रतिमा,  रिंकी सिंह,  स्टेला,  रश्मि साहू,  राजमुनि , पल्लवी,  समीक्षा आदि को मिस बंदना पांडेय और उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास ने पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया।
डीवीसी प्रबंधन ने इस अवसर पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और स्वरुचि भोजन की भी व्यवस्था क्लब में किया । समारोह का संचालन पूनम पांडेय ने किया जबकि समारोह में उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास,  दिलीप कुमार,  रविंद्र कुमार,  अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *