बोकारो। मंत्र, तंत्र व ज्योतिष को विश्वपटल पर पुनर्प्रतिष्ठापित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार के प्रणेता परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंदजी महाराज (डा. नारायण दत्त श्रीमाली) का जन्मोत्सव शुक्रवार को बोकारो, चास सहित आसपास के इलाके में सोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर अहले सुबह से ही सभी निखिल शिष्य अपने-अपने घरों में विधिपूर्वक गुरु पूजन एवं अनुष्ठान में जुट गए।
संध्याबेला में निखिल मंत्र विज्ञान, सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से शहर के सेक्टर 12डी में स्थापित निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। उपस्थित सभी साधक-साधिकाओं ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ गणपति पूजन से इसकी शुरुआत की। तत्पश्चात निखिल आवाहन, गुरु पूजन तथा सामूहिक हवन के बाद सभी ने केक काटकर सदगुरुदेव निखिलेश्वरानंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। गुरु आरती, शिव आरती, समर्पण स्तुति एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस क्रम में आसपास का पूरा वातावरण निखिल भजन और जय गुरुदेव व हर-हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान बना रहा।

