# सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में भजन संध्या आयोजित
बोकारो : अयोध्या तीर्थ धाम से आए पूजित अक्षत कलश के आगमन पर सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक अरुण पाठक ने ‘राम लखन सन पाहुन जिनकर सीता सनक जकर बेटी…’, ‘आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया…’, ‘अपन मिथिला के गाथा हम सुनू एखने सुनाबै छी..’, ‘नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो..’, ‘राम का गुणगान करिए…’, ‘मेरे घर राम आए हैं…’ आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वरिष्ठ गायक श्याम कुमार, रमेन्द्र नारायण दुबे सहित जय शंकर वैद्य, आलोक कुमार, रुचि कुमारी, पूनम सिंह, निरंजन सिंह, रविभूषण जी, तिवारी जी आदि ने भी भजन प्रस्तुत किए। तबले पर पं शिवपूजन मिश्र व हारमोनियम पर श्याम कुमार एवं आर एन दुबे ने संगति की।
भास्कर सेवक समिति के सी बी मिश्र ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है। इसी उपलक्ष्य में अयोध्या तीर्थ धाम से आए पूजित अक्षत कलश के आगमन पर सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में विशेष पूजन, आरती, भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति व उत्साह के भाग लिया। श्रद्धालुओं के बीच अक्षत व प्रसाद का वितरण किया गया।