News Desk : क्रिकेट के बढ़ते वैश्वीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टिमोर-लेस्ते और ज़ाम्बिया को अपने नए एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल कर लिया है। अब ICC के कुल सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
टिमोर-लेस्ते के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। यह देश पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र का दसवां एसोसिएट सदस्य बना है और पिछले 22 सालों में इस क्षेत्र से ICC में शामिल होने वाला पहला देश है। यहां हाल के वर्षों में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, खासकर युवाओं के बीच। ICC की सदस्यता मिलने से अब टिमोर-लेस्ते को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने और क्रिकेट के ढांचागत विकास के लिए जरूरी सहयोग मिलेगा।
ज़ाम्बिया की वापसी भी एक प्रेरणादायक कहानी है। उसे 2003 में ICC की एसोसिएट सदस्यता मिली थी, लेकिन 2019 में संचालन और नियमों के उल्लंघन के कारण उसकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी और 2021 में हटा दिया गया था। लेकिन अब, कई सुधारों के बाद, ज़ाम्बिया एक बार फिर से ICC में 22वां अफ्रीकी सदस्य बनकर लौटा है।
ICC की इस पहल से दोनों देशों को न सिर्फ विकास योजनाओं, आर्थिक सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मुकाबलों और योग्यता टूर्नामेंटों में भी भाग ले सकेंगे।
यह फैसला ICC की उस सोच को मजबूत करता है जिसमें क्रिकेट को दुनियाभर के नए क्षेत्रों में ले जाने, स्थानीय स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और नए खिलाड़ियों को मौके देने का लक्ष्य है। टिमोर-लेस्ते और ज़ाम्बिया की एंट्री से क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है।
https://www.icc-cricket.com/media-releases/outcomes-after-icc-annual-conference-in-singapore