चंद्रपुरा । झारखंड में लातेहार के डीवीसी का तुबेद कोल ब्लॉक से कोयला लदे प्रथम रेलवे रेक आने पर मंगलवार को चंद्रपुरा के डीवीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया और खुशियां मनाया।
इस अवसर पर वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, महाप्रबंधक परिचालन देवव्रत दास, उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, केके सिंह, के एम प्रियदर्शी, दीपक कुमार, रोशन कुमार सिंह, अशोक कुमार, संजीत कुमार, अजय सतीश टोप्पो, जयराम टोप्पो, गुनीलाल मुर्मू, नरेश सिंह , अरविंद कुमार सिंहा, रविंद्र कुमार, बलदेव राम, अंकुर मुंडा, अक्षय कुमार, प्रवीण कुमार सिंह , विनय पांडेय, एमके झा, तपन कुमार दास , एसके सिंह, मिथिलेश चौधरी, सुजीत कारक, सुजल भट्टाचार्य, विनय कुमार दास आदि समारोह में शामिल थे।
दामोदर घाटी निगम को लातेहार के तुबेद में कोयला ब्लॉक सरकार की ओर से दी गई है। इसका उत्खनन और उपयोगिता का जिम्मा डीवीसी के पास है । संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त कॉल ब्लॉक से कोयला का उत्पादन और उसके उपयोग कर डीवीसी ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपनी सार्थकता सिद्ध करेगा ।