अरुण पाठक
बोकारो : बुधवार को एस एन ए छऊ केंद्र, चंदनकियारी में विख्यात ध्रुपद गायक सह अध्यक्ष एडवाइजरी कमिटी उमाकांत गुंडेचा जी एवं सचिव संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली राजू दास एवं एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्यगण प्रख्यात बांसुरी वादक पं चेतन जोशी, छऊ केंद्र के संयोजक सह एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी, पागुलु जेना, हराधन महतो, तपन पटनायक, नंदलाल नायक जी की उपस्थिति में तीन महत्वपूर्ण चरणों में कार्यक्रम कलादर्शन संपन्न हुआ।
पहले चरण में सुबह 9:00 बजे से कुल 14 दलों का आकलन हुआ। जिसमें उड़ीसा के आठ दलों सरायकेला से तीन दलों एवं पश्चिम बंगाल, पुरुलिया से दो दलों एवं चंदनकियारी से एक दल उपस्थित हुए।
दूसरे चरण में एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें कमेटी के सभी माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में पिछले वर्ष की योजना एवं आने वाले वर्ष की वार्षिक योजनाएं क्या-क्या हुआ एवं क्या-क्या होना चाहिए इस विषय पर गहन चर्चा की गयी।
तृतीय चरण में संध्याकाल कला दर्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। संगीत के महान परमगुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कलादर्शन में रविंद्र संगीत का कार्यक्रम संजीव मजूमदार एवं कलाकारों तथा पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष एडवाइजरी कमिटी सह ध्रुपद गायक उमाकांत गुंडेचा जी एवं सचिव संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली राजू दास जी ने किया। सभी चरणों के कार्यक्रम केंद्र के संयोजक डॉ संजय कुमार चौधरी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार दुरेजा जी, दिलीप जेना, विजय कुमार, आशुतोष कुमार सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।