बोकारो। डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने वैश्विक ज्ञान, कुशल मेधाविता और नेतृत्व क्षमता का परचम लहराते हुए इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइट नेशंस (आईआईएमयूएन) 2025 के झारखंड चैप्टर सम्मेलन में कामयाबी का डंका बजाया। धनबाद स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न स्पर्धाओं में टीम डीपीएस बोकारो ने प्रथम स्थान के साथ बेस्ट स्कूल डेलिगेशन का खिताब व पुरस्कार अपने नाम किया।
तीन-दिवसीय इस आयोजन में झारखंड भर से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर अपने प्रस्तावों के साथ बहस प्रस्तुत की।
टीम डीपीएस के सदस्यों ने गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता का प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में समितिवार पुरस्कार जीते। लोकसभा में नितेश कुमार, ध्रुव लोधा एवं स्वर्णिम, झारखंड विधानसभा (जेएलए) में भाविनी सिन्हा एवं प्रीतम सागर तथा एआईपीपीएम (ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट) में मीनाक्षी तनु ने अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते। वहीं, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की सभी कैटेगरी में डीपीएस बोकारो का दबदबा रहा। अनवी राय ने स्पेशल मेंशन, अदित्रि प्रिया ने हाई कमेंडेशन और आदित्य राज एवं सम्योजिता ठाकुर ने वर्बल मेंशन पाए। जबकि, बेस्ट डेलिगेट के रूप में अचिंत कौर को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी। कहा कि आईआईएमयूएन जैसा मंच छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण, संवाद कौशल और समस्या समाधान की समझ विकसित करने में मदद करता है। डीपीएस बोकारो अपने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के माध्यम से वैश्विक नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में सफलतापूर्वक प्रयासरत है।