करोड़ों की ठगी करने वाला फर्जी ‘राजदूत’ गिरफ्तार
गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने गाज़ियाबाद के पॉश कविनगर इलाके में एक लग्जरी बंगले पर छापा मारकर फर्जी एंबेसी का पर्दाफाश किया है। इस हैरान कर देने वाले मामले में पुलिस ने हर्षवर्धन जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को काल्पनिक देशों जैसे वेस्ट अंटार्कटिका, साबोर्गा, पॉल्विया और लोडोनिया का राजदूत बताकर लोगों को ठग रहा था।
हर्षवर्धन ने कविनगर में एक शानदार बंगला किराए पर लेकर वहां “वेस्ट अंटार्कटिका एंबेसी” के नाम से फर्जी दूतावास खोल रखा था। वह पिछले कई सालों से इसी बंगले से अपनी फर्जी गतिविधियां चला रहा था।
एसटीएफ की छापेमारी में जो चीज़ें बरामद हुईं, वो चौंकाने वाली हैं:
-
4 लग्जरी गाड़ियां, जिन पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थीं
-
12 नकली डिप्लोमैटिक पासपोर्ट
-
विदेशी कंपनियों और देशों की 34 नकली मुहरें,
-
फर्जी प्रेस कार्ड, पैन कार्ड,
-
₹44.7 लाख नकद,
-
विदेशी करेंसी,
-
और कुल 18 फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्षवर्धन सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य VIP नेताओं के साथ अपनी मॉर्फ्ड (एडिट की हुई) तस्वीरें पोस्ट करता था, जिससे लोग उस पर भरोसा कर लें। वह लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगता था।
जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भेजने का काम करता था, साथ ही हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन भी करता था। उसके खिलाफ 2011 में भी एक मामला दर्ज हुआ था, जब वह अवैध सैटेलाइट फोन रखने के आरोप में पकड़ा गया था।
अब उसके खिलाफ कविनगर थाना में एक नया केस दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़े का हिस्सा हो सकता है।