क्या पाकिस्तान में हो रही है सत्ता की साजिश? जनरल मुनीर का पावर प्लान: खुद राष्ट्रपति, साला प्रधानमंत्री?

लंदन/इस्लामाबाद:  पाकिस्तान सेना के पूर्व मेजर और अब व्हिसलब्लोअर बने आदिल राजा ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजा ने कहा है कि जनरल मुनीर देश में लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही स्थापित करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक गुप्त योजना बना रखी है।

राजा ने इंडिया टुडे से बातचीत में दावा किया कि मुनीर अपने साले को प्रधानमंत्री और खुद या किसी और जनरल को राष्ट्रपति बनाकर ‘मशर्रफ स्टाइल’ की एक सत्ता संरचना बनाना चाहते हैं।

“ये सब एक बड़ी स्क्रिप्ट का हिस्सा है — राजनीतिक उठापटक, झूठे केस, और फिर खुद को देश का मसीहा दिखाना,” राजा ने कहा।

यूके की अदालत में मुकदमा, ISI पर डराने का आरोप

राजा के मुताबिक, उन्हें चुप कराने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने यूके में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा (SLAPP) करवाया है। मुकदमा ब्रिगेडियर राशिद नासिर (ISI पंजाब सेक्टर के पूर्व प्रमुख) ने किया है।

“उन्होंने मुझ पर पहले आतंकवाद का केस चलवाने की कोशिश की, लेकिन जब यूके की काउंटर टेररिज़्म पुलिस ने मुझे क्लीन चिट दे दी, तब मानहानि का सहारा लिया गया,” राजा ने कहा।

राजा ने आरोप लगाया कि ISI और सेना मिलकर ब्रिटेन के लचीले कानूनों का फायदा उठाकर उन्हें अदालतों में घसीट रही है ताकि उनकी आवाज दबाई जा सके।

“ब्रिटेन आज ‘लाइबल टूरिज़्म’ की राजधानी बन गया है और पाकिस्तानी फौज इसका इस्तेमाल कर रही है।”

परिवार पर कार्रवाई, गवाह पर एसिड अटैक

राजा ने बताया कि उनके परिवार पर पाकिस्तान में दबाव डाला जा रहा है। उनकी मां का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है और उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है।

“मेरी मां को बाहर जाने की इजाज़त नहीं है, पासपोर्ट कैंसिल कर दिया गया है। पूरे परिवार की नागरिकता ब्लॉक कर दी गई है,” उन्होंने कहा।

सबसे चौंकाने वाली बात उन्होंने ये बताई कि उनके केस में गवाह रहे शाहज़ाद अकबर पर यूके में एसिड से हमला किया गया — और इसके पीछे भी ISI का हाथ होने का शक जताया गया है।

“ISI हर हथकंडा अपना रही है — धमकी, हमला, डराने की कोशिशें। उन्हें डर है कि अगर सच सामने आ गया, तो उनका असली चेहरा उजागर हो जाएगा।”

देशद्रोह का केस, 14 साल की सजा, लेकिन राजा डटे हुए हैं

पाकिस्तान में आदिल राजा को गैरहाज़िर रहते हुए कोर्ट मार्शल कर 14 साल की सजा सुना दी गई है। उन पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत देशद्रोह का आरोप लगा है। लेकिन राजा का दावा है कि उनका “अपराध” सिर्फ इतना है कि उन्होंने फौज की गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया।

“मैंने जो कहा वो सच्चाई थी — फौज की साजिशें, सरकार चलाना, अदालतों को प्रभावित करना, और भ्रष्टाचार। मैंने अपने ही संस्थान का सच बताया,” राजा बोले।

उन्होंने मौजूदा DG ISI, ले. जनरल असीम मलिक पर भी सत्ता के दुरुपयोग और विदेशी धरती पर कार्रवाई की अगुवाई करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *