बोकारो : गुरुवार की शाम में सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो द्वारा स्थानीय श्रीराम मंदिर, सेक्टर -1, बोकारो स्टील सिटी के मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन मानस के कल्याणार्थ दीप प्रज्ज्वलित कर संकटमोचन वीर बजरंगबली की पूजा-अर्चना के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित विप्रगणों द्वारा भक्तिमय वातावरण में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। जय श्रीराम, जय हनुमान, जय भगवान परशुराम, जय सनातन धर्म के जयकारे से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी विप्रों ने बोकारो वासियों, देश के सभी सनातन धर्मावलंबियों सहित सम्पूर्ण विप्र समाज के कल्याणार्थ सह देश में शांति, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास हेतु संकटमोचन श्री हनुमान जी से सामूहिक प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सम्पूर्ण विप्र समाज झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण ओझा ‘मुकुल’, बोकारो जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र, बोकारो जिला महासचिव (संगठन) बबलु पाण्डेय, बोकारो जिला सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, संजय मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, सुनील झा, मनिन्द्र चतुर्वेदी, जगदीश मिश्र, जगतानन्द मिश्र, ब्रजेश (शप्पु) मिश्र, कुशेश्वर नाथ मिश्र, लाल बिहारी मिश्र, सुशील तिवारी सहित अनेकों विप्रश्रेष्ठ उपस्थित रहे।