बोकारो : हनुमान जन्मोत्सव सह चैत्र पूर्णिमा पर गुरुवार को सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में भास्कर सेवक समिति के तत्वावधान में विशेष पूजन कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में संगीतज्ञ रामजी गिरि, श्याम कुमार, नीलम पांडेय आदि कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण में भक्ति रस का संचार कर दिया।
इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति के अशोक कुमार मिश्र, सुर्येश कुमार मिश्र, काशी नाथ पांडेय, मंदिर के पुजारी निशांत कुमार मिश्र सहित अरुण पाठक, शंकर पांडेय, डॉ रंजना श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। आगंतुकों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।