सेना की ताकत को मिली नई उड़ान, आए खतरनाक अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर

भारतीय सेना को मिली पहली बैच अमेरिकी ‘अपाचे’ हेलिकॉप्टरों की – हवाई ताकत में बड़ी बढ़त

नई दिल्ली  : भारतीय सेना को आज अमेरिकी निर्माण के अत्याधुनिक अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिल गई है, जो सेना की हवाई मारक क्षमता को एक नया आयाम देने वाली है। इन घातक हेलिकॉप्टरों को दुनिया के सबसे शक्तिशाली अटैक हेलिकॉप्टरों में गिना जाता है और इन्हें अक्सर “हवा में उड़ते टैंक” कहा जाता है।

अपाचे हेलिकॉप्टर अत्याधुनिक रडार, मिसाइल, सेंसर और नाइट विजन से लैस हैं, जो इन्हें हर मौसम में और किसी भी जटिल युद्धभूमि में ऑपरेशन के लिए सक्षम बनाते हैं। इससे सेना की सीमावर्ती इलाकों में त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता और मजबूत होगी, खासकर पश्चिमी सीमा और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में।

पहले भारतीय वायुसेना को 2015 में अमेरिका और बोइंग के साथ हुए सौदे के तहत 22 अपाचे हेलिकॉप्टर मिले थे। अब सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टरों का नया समझौता किया गया, जिन्हें जमीनी बलों के समर्थन के लिए तैनात किया जाएगा। यह हेलिकॉप्टर विशेष रूप से सेना की मशीनरी और इन्फैंट्री डिवीजनों के साथ सामंजस्य बनाते हुए काम करेंगे।

इन हेलिकॉप्टरों को चरणबद्ध तरीके से भारत लाया जा रहा है और जल्द ही इन्हें एक विशेष अपाचे स्क्वाड्रन के तहत तैनात किया जाएगा। यह स्क्वाड्रन सेना की लड़ाकू रणनीतियों को नई धार देगा।

इस डिलीवरी से भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को भी मजबूती मिली है और यह भारतीय सेना की आधुनिकीकरण योजना का एक अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *