– शिविर में रोशन मिश्रा ने बनाई भगवान राम पर हृदय को छू लेने वाली पेंटिंग
– अरुण पाठक
बोकारो : झारखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़कर राज्य का मान बढ़ाती रही हैं। एक ऐसी ही प्रतिभावान चित्रकार हैं रोशन मिश्रा। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कला शिविरों में शिरकत कर चुके और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई बार सम्मानित हो चुके धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड के निवासी रोशन मिश्रा वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
रोशन मिश्रा ने पिछले महीने अयोध्या में आयोजित रामोत्सव राष्ट्रीय चित्रकार शिविर में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। इन्हें शिविर में सम्मानित भी किया गया। इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने के लिए देश भर से 51 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में संस्कार भारती, उत्तर प्रदेश व राज्य ललित कला अकादमी (संस्कृति विभाग), उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक आयोजित रामोत्सव राष्ट्रीय चित्रकार शिविर में झारखंड से चयनित एकमात्र कलाकार रोशन मिश्रा ने दो पेंटिंग बनाई। भगवान श्री राम व उनके परिवार पर केंद्रित दोनों चित्रों की काफी सराहना हुई। इनकी बनाई पेटिंग इतनी जीवंत प्रतीत हो रही थीं कि दर्शक भाव विभोर हो गए, शायद पहली बार किसी ने श्री रामजी के परिवार को इतना खुश और इतना प्रसन्न मुद्रा में चित्रित किया हो।
रोशन मिश्रा ने बताया कि आज तक हम लोगों ने सिर्फ श्री रामचंद्र जी के संघर्षमय जीवन को ही देखा है कभी कल्पना में भी नहीं सोचा है कि उनकी भी तो अपनी इच्छा होगी वह भी तो चाहते होंगे कि सभी परिवार (लव-कुश के साथ) एक साथ बैठें पर इसी खुशी के लिए वह जीवन भर तरसते रह गए, इसी कल्पना को उन्होंने अपनी पेटिंग के माध्यम से दर्शाया है। उन्होंने बताया कि उनकी चित्रों को राज्य ललित कला अकादमी के संग्रह में रखा गया है।