– श्यामा माई मंदिर में दो दिवसीय काली पूजनोत्सव का आयोजन
अरुण पाठक
बोकारो : बोकारो के विभिन्न सेक्टरों सेक्टर 2 डी श्यामा काली मंदिर, नया मोड़, सेक्टर 8 कालीबाड़ी, सेक्टर 4 मजदूर मैदान आदि जगहों पर काली पूजा का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ हुआ। मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय काली पूजनोत्सव का आयोजन नगर के सेक्टर- 2डी स्थित श्यामा माई मंदिर में श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। इस वार्षिक पूजनोत्सव के दौरान एक तरफ जहां मां काली की पूजा से आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा, वहीं दूसरी ओर शहर के सुविख्यात कलाकारों की ओर से प्रस्तुत भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत-संगीत की सुर सरिता बही।
एक तरफ जहां ढाक ढोल और शहनाई की ध्वनि के साथ महाकाली के वैदिक मंत्र गुंजरित हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर मैया की भक्ति के भजन गूंजते रहे। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूजनोत्सव की शुरुआत पार्थिव शिवलिंग पूजन, हनुमत ध्वजदान व वेद पाठ से हुई। इसके साथ ही कुमारि-बटुक भोजन, हवन आरती सहित अन्य कार्यक्रम हुए। गुरुवार रात्रि शुरू हुआ मां काली का पूजन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार प्रातः उषाकाल में महाआरती एवं महाभोग का वितरण किया गया। फिर मां काली का पूजन एवं अपराह्न बेला में कुमारि-बटुक भोजन के बाद संध्या में हवन व महाप्रसाद वितरण हुए।
उल्लेखनीय है कि श्यामा माई मंदिर में वर्ष 1984 से वैदिक रीति व तांत्रोक्त पद्धति से मां काली पूजनोत्सव होता आ रहा है। आयोजन की सफलता में अध्यक्ष केसी झा, महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर, पूजा संयोजक मिहिर कुमार झा ‘राजू’, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार तरुण, इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान आईपेक व मेडिकल कोचिंग संस्थान आईपेम के निदेशक ऋषि कुमार झा, पूजा पर बैठे बुद्धिनाथ झा, कृष्ण चन्द्र झा, मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राधेश्याम झा, पं चंचल झा, पं गोविन्द झा, गौरीशंकर झा, डॉ रणजीत कुमार झा, हरिश्चन्द्र झा, बाल शेखर झा सहित भृगुनंदन ठाकुर, अविनाश झा अवि, हरिश्चन्द्र झा, डॉ यूसी झा, रवीन्द्र झा, सुभद्र चौधरी, विवेकानंद झा, मिहिर मोहन ठाकुर, गंगेश कुमार पाठक, गोविंद कुमार झा, इंद्र कुमार झा, कन्हैया झा, छोटन झा, पशुपति झा, कमलेश मिश्र, एस के झा, सोनू आदि की अहम भूमिका रही।
अम्बे चरण कमल हैं तेरे…
पं कृष्ण मोहन पाठक, अरुण पाठक व अन्य कलाकारों ने रातभर बांधा समां
श्यामा माई मंदिर में काली पूजनोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के गया घराने के वरिष्ठ ध्रुपद गायक कृष्ण मोहन पाठक, बोकारो के सुविख्यात कलाकार अरुण पाठक सहित अन्य कलाकारों ने रातभर अपने भजनों से समां बांधे रखा। मिथिला के बेलगामा मधुबनी से आए कलाकार विलटराम व दल द्वारा प्रस्तुत रसन चौकी शहनाई वादन से भी मंदिर परिसर व आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीपांजलि दत्ता, मानवी राय द्वारा महाकवि विद्यापति रचित भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भावना… पर भाव नृत्य से हुई। पं कृष्णमोहन पाठक ने ध्रुपद धमार की सुमधुर प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया। इनके साथ पखावज पर पं बच्चनजी महाराज, हारमोनियम पर राजू गोस्वामी ने संगति की। उदीयमान कलाकार शाश्वत ठाकुर ने जय दुर्गे दुर्गति परिहारिणी, धन्यवाद सेवा का अवसर पाया गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
आंचल पाठक ने जय जय भैरवि असुर भयाउनि.,, ठुमक चलतरामचंद्र… व जगदंब अहीं अवलंब हमर हे माय अहां बिनु आस ककर.., कृष्णा तुलसी ने माता काली हे हमरो पर होइयौ ने सहाय., श्रृंगार देखय चलियौ, मैया के अद्भुत श्रृंगार…, लाले लाले अडहुल के माला बनेलौं…, अरुण पाठक ने अंबे चरण कमल हैं तेरे.., चलो बुलावा आया है, अंबे आब उचित नहि देरी, जयनाथ झा ने काली पूजा के शुभ दिन मां अबियौ अंगना, तोरा सन जगत में नहि दयालु कियो माँ.., हरेकनाथ गोस्वामी ने राधा ऐसी भई श्याम की दीवानी की ब्रज की कहानी हो गई, सुख के सब साथी दुख में ना कोय व राग भैरवी में माँ के भजन को मान रे…, विश्वनाथ गोस्वामी ने भजन तेरी शरण में आके मैं धन्य हो गया व वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. बच्चन महाराज व हरेकनाथ गोस्वामी ने राग भैरवी में भवानी दयानी… की मनभावन प्रस्तुति से सबको मोहित कर दिया। कार्यक्रम में तबले पर शैलेश कुमार व शिवचरण गोस्वामी तथा हारमोनियम पर हरेकनाथ गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी व राजू गोस्वामी ने संगति की। मंच संचालन अरुण पाठक व धन्यवाद ज्ञापन सुनील मोहन ठाकुर ने किया।