मिथिला सांस्कृतिक परिषद् द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को

# मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
बोकारो: प्रतितिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार की शाम परिषद् द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में हुई। बैठक में परिषद् कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2024 – 2027 के लिए मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष के पद पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार व उपाध्यक्ष पद हेतु समरेन्द्र झा एवं अविनाश कुमार झा का मनोनयन किया गया। इसके साथ ही विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में विपिन कुमार सिंह, कुंदन कुमार, राजेन्द्र कुमार व बटोही कुंवर मनोनीत किए गए।
बैठक में भावी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी। 28 अप्रैल 2024 को बीजीएच के सहयोग से मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में परिषद् के चास स्थित जमीन पर प्ले स्कूल खोलने हेतु भवन निर्माण पर भी चर्चा हुई। परिषद् के महासचिव नीरज चौधरी ने बताया कि परिषद् की कार्यकारिणी की बैठक में मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में महाकवि विद्यापति की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। परिषद् के पंचांगयुक्त कैलेंडर के शीघ्र प्रकाशन सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने मई में जानकी नवमी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र कुमार ने कहा कि परिषद् की नई कार्यकारिणी ऊर्जावान है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह नयी टीम परिषद् व समाजहित में नया आयाम गढे़गी। 
बैठक में परिषद् के नये मनोनीत उपाध्यक्षद्वय समरेन्द्र झा व अविनाश कुमार झा, महासचिव नीरज चौधरी, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार  झा, सुनील कुमार चौधरी, वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक, संगठन सचिव बहुरन झा, योजना सचिव शिवेश पाठक, प्रेस सचिव मुकेश कुमार झा, उप वित्त सचिव मनोज कुमार झा, उप सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक प्रदीप झा, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव पी के झा ‘चंदन’, परिषद् के कार्यकारिणी सदस्य गोविन्द कुमार झा, अनिल कुमार झा, गोपाल जी झा, आनंद कुमार राजहंस, आर एन मिश्र, गणेश झा, सुदीप कुमार ठाकुर, अरविन्द कुमार मिश्र, शंकर कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *