रांची सदर ने सुब्रतो कप U-15 फाइनल में रचा इतिहास, बुढ़मू बना ‘लिटिल चैम्प’ विजेता

रांची | जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘प्रथम लिटिल चैम्प फुटबॉल प्रतियोगिता’ और सुब्रतो कप (U-15) का फाइनल आज रांची के बरियातू स्थित सीएम एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और जुनून से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता के विजेता

  • लिटिल चैम्प (बालक वर्ग) फाइनल:
    राजकीय मिडिल स्कूल बरौदी बुढ़मू ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चान्हो को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

  • सुब्रतो कप (U-15) फाइनल:
    रांची सदर की टीम ने तमाड़ को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबले

कुल 10 टीमों ने भाग लिया। मैच लीग और नॉकआउट फॉर्मेट में खेले गए। खास आकर्षण रहा U-17 वर्ग के मैच, जिसमें रांची सदर ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचने से पहले ओरमांझी, सिल्ली, बेड़ो जैसी टीमों को हराया।
सेमीफाइनल में रांची सदर बनाम मांडर का मुकाबला ड्रॉ रहा, जिसे रांची सदर ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा,

“ये प्रतियोगिताएं बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना भरती हैं। ‘लिटिल चैम्प’ जैसे आयोजन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मंचों की ओर ले जाते हैं।”

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को और व्यापक बनाया जाएगा।

समापन और सामाजिक उद्देश्य

प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य था —

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों को समान अवसर देना

  • शिक्षा के साथ खेल को जोड़कर समग्र विकास को बढ़ावा देना

  • नेतृत्व, सहयोग और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना

यह सिर्फ खेल नहीं, भविष्य की बुनियाद है

इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि विद्यालय सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला भी हैं।

सुब्रतो कप U-17 – प्रमुख परिणाम

  • रांची सदर 2-0 ओरमांझी

  • बुंडू 1-0 इटकी

  • बेड़ो 1-0 राहे सोनाहातू

  • रांची सदर 4-0 सिल्ली

  • बुंडू 2-0 नगड़ी

  • मांडर 1-0 खलारी

  • रांची सदर 3-0 बेड़ो

  • मांडर 2-0 बुंडू

  • सेमीफाइनल: रांची सदर 5-4 (पेनल्टी शूटआउट) मांडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *