News Desk: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने माना है कि भारत की ओर से 9-10 मई की रात हुए ब्रह्मोस मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान की सेना को पूरी तरह हिला चौंका दिया था।
अज़रबैजान के लाचिन में एक कार्यक्रम के दौरान शरीफ ने कहा कि भारत ने रावलपिंडी समेत कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जब पाकिस्तान की सेना खुद जवाबी हमला करने की तैयारी में थी।
शरीफ ने बताया, “हमने 9 मई की रात को तय किया था कि सुबह की नमाज़ (फज्र) के बाद 4:30 बजे भारत को जवाब देंगे। लेकिन उससे पहले ही भारत ने फिर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला कर दिया और रावलपिंडी समेत कई इलाकों को निशाना बनाया।”
पाक पीएम ने ये भी बताया कि इस हमले की जानकारी उन्हें सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दी थी, जिन्हें अब फील्ड मार्शल बना दिया गया है।
On May 10th, Pakistan had planned an attack on India at 4:30AM to “teach the enemy a lesson” but before that could happen, India launched BrahMos strikes across Pak’s provinces including the Rawalpindi airbase — Pak PM Shehbaz Sharif. This is Bunyan for you. Munir promoted… pic.twitter.com/kbrcLvFYVn
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) May 29, 2025
इससे पहले भी शरीफ ने माना था कि भारतीय वायुसेना ने 10 मई को तड़के करीब 2:30 बजे नूर खान एयरबेस और अन्य अहम ठिकानों पर हमला किया था, जिसकी पुष्टि उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में की थी।
11 ठिकानों को बनाया गया था निशाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें शामिल हैं — नूर खान (रावलपिंडी), रफीकी, मुरिद, रहीम यार खान, सुक्कुर, चूनियन, सियाचिन के पास स्कर्दू, भोलेरी, जैकबाबाद और सरगोधा।
इन हमलों में भारतीय वायुसेना के Su-30MKI लड़ाकू विमानों से करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी गईं, जो पाकिस्तान की चीनी तकनीक वाली एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर सीधे निशाने पर पहुंचीं।
नूर खान एयरबेस, जो पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर के पास है और जहां C-130 हर्क्यूलिस और IL-78 जैसे विमान तैनात रहते हैं, वहां कम से कम दो सैन्य ट्रांसपोर्ट विमानों को नुकसान पहुंचा — इसकी पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों से हुई है।
सवालों में पाक की तैयारियां
शरीफ की ये स्वीकारोक्ति पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों पर बड़े सवाल खड़े करती है। साथ ही, ये घटना भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य रणनीति की गंभीरता को भी दिखाती है।