‘गोल्डन डोम’ मिसाइल शील्ड: अंतरिक्ष में तैनात होने वाला पहला अमेरिकी हथियार

News Desk: अमेरिका ने अपनी सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नई मिसाइल रक्षा प्रणाली पर काम शुरू कर दिया है, जिसका नाम है “गोल्डन डोम”। यह एक ऐसी आधुनिक तकनीक होगी जो दुश्मन की मिसाइलों को पहचान कर उन्हें हवा में ही नष्ट कर सकेगी — चाहे वे मिसाइल ज़मीन से छोड़ी गई हों, समंदर से, आकाश से, या अंतरिक्ष से।

इस योजना की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। उन्होंने कहा कि गोल्डन डोम अमेरिका की रक्षा व्यवस्था में एक बहुत बड़ा बदलाव लाएगा। यह प्रणाली इतनी सक्षम होगी कि मिसाइल को उसके लॉन्च होने से पहले भी नष्ट किया जा सकेगा, और अगर वह उड़ान में हो, तब भी उसे रोका जा सकेगा।

गोल्डन डोम ज़मीन पर लगे रडार सिस्टम और अंतरिक्ष में घूमने वाले सैटेलाइट्स की मदद से काम करेगा। इसका मकसद है कि दुश्मन की किसी भी मिसाइल को अमेरिका की धरती तक पहुंचने से पहले ही खत्म कर दिया जाए। यह सिस्टम हाइपरसोनिक हथियारों, क्रूज मिसाइलों, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से भी निपट सकेगा।

ट्रंप ने कहा कि इस योजना का पूरा ढांचा तैयार कर लिया गया है और अगले तीन सालों में इसे पूरी तरह से तैनात कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अमेरिकी अंतरिक्ष सेना के जनरल माइकल गुएटलेन को दी गई है, जो मिसाइल और अंतरिक्ष सुरक्षा के विशेषज्ञ हैं।

इस पूरी योजना को अमल में लाने के लिए अभी के लिए 25 अरब डॉलर खर्च किए जा रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि पूरा प्रोजेक्ट करीब 175 अरब डॉलर में पूरा होगा, लेकिन अमेरिकी संसद के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 20 सालों में इसकी लागत 500 अरब डॉलर तक पहुँच सकती है।

गोल्डन डोम का नाम इज़राइल की ‘आयरन डोम’ से प्रेरित है, जो इज़राइल को रॉकेट हमलों से बचाने में सफल रही है। लेकिन अमेरिकी सिस्टम उससे कहीं बड़ा और अधिक ताकतवर होगा, जो पूरी दुनिया में किसी भी खतरे से मुकाबला कर सकेगा।

इस योजना में कनाडा ने भी दिलचस्पी दिखाई है और कहा है कि वह भी इस सिस्टम का हिस्सा बनना चाहता है, ताकि उसकी सुरक्षा मजबूत हो सके। लेकिन दूसरी ओर, रूस और चीन ने इस योजना की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि अमेरिका की यह कोशिश दुनिया को एक नई हथियारों की दौड़ की तरफ ले जा रही है, और इससे अंतरिक्ष का सैन्य इस्तेमाल भी बढ़ेगा। रूस ने इसे “गंभीर रूप से खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम” बताया है।

गोल्डन डोम यह दिखाता है कि अब अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए केवल ज़मीन और आसमान पर ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी नजरें गड़ा चुका है। यह एक नई दिशा है, जहां भविष्य की लड़ाइयाँ ज़मीन से ऊपर, अंतरिक्ष में लड़ी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *