अब भारत में बनेगा राफेल लड़ाकू विमान का ढांचा, टाटा और फ्रांस की दसॉल्ट कंपनी की बड़ी साझेदारी

हैदराबाद/नई दिल्ली: भारत की रक्षा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ी कामयाबी मिली है। फ्रांस की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन और भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने एक ऐतिहासिक समझौता किया है। इसके तहत राफेल लड़ाकू विमान का मुख्य ढांचा (फ्यूज़लाज) अब भारत में बनाया जाएगा।

यह पहली बार होगा जब राफेल जेट का इतना अहम हिस्सा फ्रांस से बाहर किसी देश में तैयार किया जाएगा। हैदराबाद में बनने वाला यह प्लांट भारत की एयरोस्पेस ताकत को और मजबूत करेगा और साथ ही ग्लोबल डिफेंस सप्लाई चेन में भारत की भागीदारी भी बढ़ेगी।

दोनों कंपनियों की ओर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हैदराबाद में एक अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तैयार की जाएगी। यहां राफेल विमान के ढांचे के अहम हिस्सों का निर्माण किया जाएगा। उम्मीद है कि 2028 से यहां से हर महीने दो तैयार फ्यूज़लाज निकलने लगेंगे।

फ्रांस के भारत में राजदूत थियरी माथू ने इस साझेदारी को रणनीतिक रूप से बेहद अहम बताया और कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।

दसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा, “पहली बार राफेल के फ्यूज़लाज फ्रांस के बाहर बनाए जाएंगे।” वहीं, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के एमडी और सीईओ सुकरण सिंह ने इसे भारत के एयरोस्पेस सफर में एक अहम मोड़ बताया।

इस समझौते से न केवल भारत की रक्षा तैयारियों को बल मिलेगा, बल्कि इससे नई नौकरियां भी पैदा होंगी और तकनीकी क्षेत्र में भारत की पकड़ और मजबूत होगी।

One Comment on “अब भारत में बनेगा राफेल लड़ाकू विमान का ढांचा, टाटा और फ्रांस की दसॉल्ट कंपनी की बड़ी साझेदारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *