#अविनाश कुमार को 17वा रैंक; श्रुति 506 रैंक
चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाल मचाया। यू पी एस सी सिविल सेवा2022 की फाइनल परीक्षा में चिन्मय विद्यालय के अविनाश कुमार ने 17वा रैंक एवम श्रुति ने 506 रैंक लाकर विद्यालय, शहर, एवम राज्य का नाम रौशन कर सभी गर्वान्वित किया है।
परिश्रमी एवम मेघावी छात्र अविनाश ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था। अपनी सफलता पर अविनाश ने कहा कि सेल्फ स्टडी को हमेशा महत्व दिया जाना चाहिए। सेल्फ स्टडी को ही प्राथमिकता भी दी। अविनाश ने 10वी की परीक्षा10 सी जी पी ए से पास कर चिन्मय विद्यालय में साइंस से पढ़े। 12 वी के बाद यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता से इंजिनीरिंग की डिग्री हासिल की। इंजिनीरिंग में इन्होंने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया।
अपने तीसरे प्रयास में अविनाश ने अपने कड़ी मेहनत, लगन एवम योग्यता से यू पी एस सी में 17वा रैंक प्राप्त किया। अपनी सफलता का श्रेय अपनी एकाग्रता, सेल्फ स्टडी, दृढ़ निश्चय, अपने माता पिता , अपने शिक्षकों को दिया।
श्रुति ने 10वी की परीक्षा 10 सी जी पी ए से पास किया। श्रुति ने 12वी की परीक्षा चिन्मय विद्यालय से आर्ट्स से 98 प्रतिशत से पास की, एवम 12वी में आर्ट्स में झारखंड में प्रथम स्थान पाया। श्रुति को12वी में हिस्ट्री में 100 अंक मिले थे। फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से हिस्ट्री आनर्स से सफलता पूर्वक पास किया। यह श्रुति का पहला प्रयास था।
विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने दोनों प्रतिभावान छात्रों को उनके अप्रतिम सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव महेश त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में भी चिन्मय विद्यालय के कई छात्र यू पी एस ई में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके है। छात्रों ने इस शृंखला में एक स्वर्णिम कड़ी जोड़ दी है। हमे पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में विद्यालय के कई छात्र यू पी एस सी में शानदार प्रदर्शन कर पूरे भारत मे चिन्मय विद्यालय बोकारो का नाम सुनहरे अक्षर में लिखेंगे। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय के छात्र यू पी एस सी में लगातार अच्छे रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
इस शानदार उपलब्धि पर सभी शिक्षकों ने दोनों सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।