चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र व राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति द्वारा यहां की इकाई 7 – 8 के सम्मेलन कक्ष में शनिवार को आयोजित एकदिवसीय राजभाषा कार्यशाला संपन्न हो गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, मुख्य अभियंता परिचालन देवब्रत दास, पवन कुमार मिश्रा आदि अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि दामोदर घाटी निगम अपने कार्य क्षेत्र में काफी प्रगति कर रही है। भारत सरकार के कई संस्थानों द्वारा डीवीसी को इसकी कार्यकुशलता के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है । हिंदी में कार्यालय के कार्यों का निपटारा कर हम और अधिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। हिंदी का प्रयोग से ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा, इसलिए हम सभी को हिंदी में ही कार्य करना चाहिए।
मुख्य अभियंता परिचालन देवब्रत दास ने कहा कि कार्यालय कार्य को हिंदी में निपटारा करने के लिए हमें सत प्रतिशत प्रयास करना चाहिए । मुख्य अभियंता पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि हम लोगों के लिए हिंदी सरल भाषा है , इसलिए हिंदी में कार्य करने में कोई कठिनाई नहीं है । सिर्फ प्रयास करने की जरूरत है।
प्रशिक्षक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के राजभाषा प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने हिंदी की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला और सभी प्रशिक्षणार्थियों को राजभाषा नीति और तिमाही रिपोर्ट के संबंध में विशेष जानकारी दी । समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया । उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर संजीव कुमार, राजीव रंजन सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, शंभू शरण, राजीव कुमार तिवारी , सुजीत कुमार ठाकुर, बाबूलाल कुमार, कार्तिक कुमार महतो, कोलेश्वर महली, हीरालाल हेंब्रम, बीपी सिंह, हीतेश नारायण श्रीवास्तव, अजीत सिंह ,बुधन यादव, मुकेश कुमार झा , सविनय कुमार, बसंत कुमार महापात्रा, ठाकुर प्रसाद , प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, कुमुद कुमार कमल , विनोद कुमार, प्रफुल्ल भंडारी, शिव शंकर, मो0 समीम, शक्ति कुमार मांझी, लक्ष्मी नारायण साहू, आदि शामिल हुए।