चंद्रपुरा । डीवीसी प्रबंधन द्वारा यहां के फुटबॉल मैदान में आयोजित 5 दिवसीय अंतर विभागीय डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शाम दी हैमर ने रॉयल बैरियर को और 11 ब्रदर्स ने नन टेक सुपर जेंट्स को पराजित कर दिया।
रविवार की शाम खेले गए मैच में दी हैमर की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 138 रन बनाया जबकि रॉयल बैरियर की टीम ने 6 विकेट खोकर मात्र 133 रन बना सका।
दूसरी पारी में 11 ब्रदर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए जबकि नन टेक सुपर जेंट्स की टीम ने 4 विकेट खोकर मात्र 107 रन ही बना सका। मैन ऑफ द मैच पर सतीश कुमार ने कब्जा जमाया।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक वित्त राकेश रंजन , अपर निदेशक दिलीप कुमार , अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार, राजीव रंजन सिंहा, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार झा, सुभाष दुबे, एमके झा, समीर अखौरी एम के सिंह, धुर्व कुमार, आदि उपस्थित थे ।
रेफरी की भूमिका जसविंदर सिंह और विशाल कुमार ने किया। जबकि कमेंट्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,सर्वजीत सिंह आदि ने किया ।