परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी चास मे देवोत्थान एकादशी पर्व धूमधाम से संपन्न

अरुण पाठक

बोकारो : बोकारो शहर के प्राचीन मंदिर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी, भोजपुर कालोनी चास मे हर वर्ष की तरह देवोत्थान एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रविवासरीय भगवद्गीता प्रवचन का समापन हुआ साथ ही परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई रचित ग्रन्थावली प्रवचन का संकल्प के साथ शुरुआत हुआ।

समिति के अध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने सबसे पहले समिति के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात व्यास गद्दी, व्यासजी परिचय एवं व्यासजी सम्मान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। भजन कीर्तन, हवन, शहर के मशहूर कलाकारों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। फिर आरती, प्रसाद वितरण, खीरभोजन कराया गया। समिति के उपाध्यक्ष महाकांत झा ने समिति सदस्यों का परिचय कराया। अंत मे समिति के महासचिव देव कुमार चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ रणजीत कुमार झा, विकास कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार झा, रितेश कुमार सहित कई भक्तजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *