# सुप्रसिद्ध गायिका रागेश्री दास गायन व नृत्यांगना सुरश्री भट्टाचार्या कथक नृत्य से बांधेंगी समां

गायन में रागेश्री दास के साथ तबले पर भारतीय संगीत कला अकादमी, बोकारो के सचिव व ख्याति प्राप्त तबलवा वादक डॉ राकेश रंजन, हारमोनियम पर बोकारो के शिबेन चक्रवर्ती व सारंगी पर कोलकाता के अल्लाह रक्खा कलावन्त संगति देंगे, जबकि सुरश्री भट्टाचार्या के कत्थक नृत्य कार्यक्रम में तबले पर कोलकाता के सुबीर ठाकुर, गायन में पूरबा पुटाटुंडा व सरोद पर अभिजीत रॉय संगति देंगे।
आशय की जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव डॉ राकेश रंजन ने बताया कि संगीत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ओएनजीसी, बोकारो के कार्यकारी निदेशक आदित्य जौहरी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, रांची, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ कुमार संजय झा व बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा उपस्थित रहेंगे। डॉ राकेश रंजन ने सभी संगीत प्रेमियों से इस कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।