चिन्मय विद्यालय के सेन्ट्रल हॉल में जिला पुलिस प्रसासन के ट्रैफिक विभाग एवं जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ट्रेफिक इंस्पेक्टर गजेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हूए कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करना और अपने परिवार को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। नबालिक लड़कों-लड़कियों को भी बिना ड्राईविंग लाइंसेस के दोपहिया वाहन अथवा चार पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए।
हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। साथ हि चार पहिया वाहन या भारी वाहान चलातें समय सीटबेल्ट का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक हैं गजेन्द्र पाण्डेय ने बच्चों को ट्रैफिक के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज विश्व में सबसे ज्यादा मृत्यु वाहन दुर्घटना से होती है।
गोविंद प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कभी भी वाहन बहुत तेज ना चालाए। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। ओवर टेकिगं ना करें। भारत में हर एक मिनट में एक सड़क हादसा और दुसरा प्रत्येक चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसा में हो जाती है।
उन्होने सभी से आग्रह किया कि खुद भी सड़क नियको का पालन करें एवं औरो को भी इसके प्रति जागरूक करे। इस अवसर पर गजेन्द्र पाण्डेय (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) , गोविंद प्रताप सिंह (डी.आर.एस.एम), संतोष चौबे (आई.टी सहायक), संजीव सिंह, पंचानंद शर्मा, सहित ग्यारहवी के छात्र-छात्राऐ एवं शिक्षक उपस्थित थे।