बोकारो : इस वर्ष सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में डीपीएस, बोकारो की छात्रा रिषिमा तिवारी ने 99 प्रतिशत अंक लाकर जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। रिषिमा तिवारी की इस उपलब्धि पर रविवार की शाम उसके निवास स्थान सेक्टर-4बी, बोकारो स्टील सिटी में सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला की टीम ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक प्रतिभा सम्मान ट्राॅफी एवं एक मेडल से रिषिमा को सम्मानित किया।
संपूर्ण विप्र समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र ने कहा कि रिषिमा की इस उपलब्धि से सम्पूर्ण विप्र समाज गौरवान्वित है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विप्र समाज, बोकारो जिला इस प्रतिभा सम्मान को सदैव जारी रखेगा, चाहे शिक्षा का या फिर खेल का क्षेत्र हो।
छात्रा रिषिमा तिवारी ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत को छोड़कर दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है। कठिन परिश्रम और लगन के साथ अगर अपने लक्ष्य की दिशा में हम आगे बढ़ें, तो कामयाबी एक न एक दिन जरूर मिलती ही है। बोकारो इस्पात संयंत्र में उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) रमेश चंद्रा एवं गृहिणी रानी तिवारी की सुपुत्री रिषिमा आगे चलकर एक डॉक्टर बनना चाहती है। रिषिमा अपने पिता रमेश चंद्रा को ही अपना आदर्श मानती है। सिवान की मूल निवासी रिषिमा को पढ़ाई के साथ-साथ गायन और चित्रांकन का भी शौक है।
रिषिमा के दादा जी रामायण तिवारी ने संपूर्ण विप्र समाज के इस सम्मान कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संपूर्ण विप्र समाज के प्रदेश महासचिव (संगठन) मृणाल कान्त चौबे, जिला महासचिव श्रवण कुमार झा, जिला सचिव अरुण पाठक सहित रिषभ चंद्र तिवारी उपस्थित थे।