एसबीयू में योग दिवस के अवसर पर योग प्रदर्शन व बेबीनार का आयोजन

रांचीः छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रुप से योगा एट होम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से ही ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दो सत्रों में मनाया गया।
प्रथम सत्र सुबह 7 से 8 बजे तक योगा दिवस प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास एवं आसनों का प्रदर्शन प्रो कुमार राकेश रोशन पराशर द्वारा कराया गया। अपराहन 12.30 से 1.30 तक जर्मनी की योग प्रशिक्षक स्मिता ब्रह्मचारि द्वारा व्याख्यान सत्र संचालित हुआ। विश्वविद्यालय में योगा फोर हेल्दी लिविंग विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें जर्मनी की योग प्रशिक्षक स्मिता ब्रह्मचारि द्वारा उपस्थित साधकों को योग की महत्ता एवं विधि से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने दिनचर्या को व्यवस्थित एवं अनुशासित कर ले तो हम सर्वांगीण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सह प्रभारी कुलपति प्रदीप कुमार वर्मा जी द्वारा उपस्थित समस्त साधकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रथम माध्यम हमारा शरीर ही है। अतः अपने तन मन को स्वस्थ रखना हमारा प्रथम कर्तव्य बनता है और इसके लिए हमारे आदि ऋषि महर्षियों ने योग जैसे महान विद्या का आविष्कार किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो (डॉ) विजय कुमार सिंह ने कहा कि योग वस्तुतः जीवन जीने का विज्ञान है योग के बताएं मार्ग पर चलकर हम स्वस्थ व दीर्घ जीवन प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुमार राकेश रोशन पराशर ने समस्त साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के योगा प्रोटोकोल का विस्तार पूर्वक अभ्यास कराया एवं इस अवसर पर उन्होंने साधकों को कहा कि हमारा शारीरिक स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला कारक हमारे भाव हमारे संवेग हैं जितना हमारा भाव एवं संवेग जितना निर्मल होगा शुद्ध होगा राग द्वेषरहित होगा हम शरीर व मस्तिक से के भाव से स्वस्थ होंगे।
विश्वविद्यालय के डीन आईडी एवं सीएस प्रो संजीव कुमार बजाज ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षिक अधिष्ठाता डॉ श्याम किशोर सिंह, एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा, प्रोग्राम पदाधिकारी मेघा सिन्हा, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ राधा माधव झा, डॉ पार्थ पाल, प्रो संदीप कुमार, प्रो राहुल वत्स, डॉ रिया मुखर्जी, डॉ पूजा मिश्रा, भारद्वाज शुक्ल, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप महतो, शिखा राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *