बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का तालमेल जरूरी : डॉ. गंगवार

बोकारो। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में डीपीएस बोकारो में नामांकित बच्चों के अभिभावकों के लिए शनिवार को इन्सेप्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी और नर्सरी में नव-नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावक इसमें शामिल हुए।

विद्यालय की प्राइमरी इकाई के भरतमुनि कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए अभिभावकों को विद्यालय और उसकी शैक्षिक पद्धति से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि बच्चों को हॉलिस्टिक एजुकेशन (समग्र शिक्षा) देना और उनका सर्वांगीण विकास करना ही डीपीएस बोकारो का उद्देश्य है। इसके लिए जरूरी है कि अभिभावकों का भी समुचित सहयोग मिले। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी तालमेल जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के मनोभाव को समझना बहुत आवश्यक है। अभिभावक अपनी आकांक्षाएं बच्चों पर न थोपें। उनकी भावनाओं की कद्र करें। बच्चों के स्वाभाविक विकास को महत्व दें। बच्चों में बचपन से ही साफ-सफाई की आदत विकसित हो, वे साफ-सुथरी ड्रेस पहनकर स्कूल आएं, उनमें अच्छी-अच्छी आदतें विकसित हों, इस ओर ध्यान देने की जरूरत होती है। शिक्षकों के दिशा-निर्देश का पालन हो, इसके लिए अभिभावक नियमित रूप से बच्चों की स्कूल डायरी चेक करते रहें। अभिभावक बच्चों को क्वालिटी टाइम जरुर दें। प्राचार्य ने डीपीएस बोकारो की उपलब्धियों का श्रेय शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों की मेहनत और अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *