# चंद्रपुरा में 46 वां दो दिवसीय अखिल घाटी प्रतियोगिता सम्पन्न
चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के फुटबॉल मैदान में बुधवार से आयोजित दो दिवसीय 46 वां अखिल घाटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुरुवार की देर शाम संपन्न हो गया । एथलेटिक्स खेल में महिला में चंद्रपुरा के पूनम कुमारी और पुरुष में मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के पिंटू दास ने चैंपियन का खिताब पर कब्जा जमाया । मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की टीम विनर और चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन की टीम रनर घोषित किए गए।
डीवीसी के कार्यपालक निदेशक श्री अंजनी कुमार दुबे, मुख्य अभियंता और परियोजना प्रधान श्री सुनील कुमार पांडेय, उप महाप्रबंधक प्रशासन टी टी दास, अपर निदेशक दिलीप कुमार सहित डीवीसी के अधिकारियों ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि डीवीस में आयोजित होने वाले एथलेटिक्स खेल को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा । इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता में डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर स्टेशन, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन, चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन, कोलकाता और कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन आदि के खिलाड़ी टीम ने भाग लिया। आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और इनके क्रियाकलापों की प्रशंसा की ।
# चंद्रपुरा की महिला विंग में पूनम कुमारी और पुरुष विंग में एमटीपीएस के पिंटू दास ने चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया।
आयोजित खेल में 800 मीटर दौड़ पुरुष में पंकज कुमार, सुधांशु घोषाल , रामरतन टुडू, महिला में बन्दना रानी माझी, पूनम पांडेय, डिस्कस थ्रो पुरुष में वासुदेव घोष, चैतन्य प्रसाद मुर्मू, हरे राम साव, महिला में पूनम कुमारी, कबीर नायक ,कुमारी मंटू राय, हाई जंप पुरुष में लक्ष्मण प्रसाद , प्रदीप आचार्य, एस एन सिंह, महिला में पूनम पांडेय, प्रतिमा मंडल, कामता चटर्जी, 400 मीटर रन पुरुष में सोमेंदी विकास बेरा, विद्युत कुमार शर्मा , पंकज कुमार , महिला में बंदना रानी माझी, कुमारी मंटू राय, जैवलिन थ्रो पुरुष में कमलेश कुमार , सुनील कुमार, रंजीत कश्यप, महिला में कावेरी नायक, पूनम कुमारी , मीरा कुमारी , ट्रिपल जंप पुरुष में पिंटू दास, राहुल उराँव, समनेन्दू विकास बेरा , 1500 मीटर दौड़ पुरुष में राम रतन टुड्डू, हैवे समूल, विद्युत कुमार शर्मा, 200 मीटर दौड़ पुरुष में पिंटू दास, तन्मय कुमार दाली, पंकज कुमार , 200 मीटर दौड़ महिला में प्रतिमा मंडल, सरिता कर्मकार, पूनम पांडेय, लोंग जंप पुरुष में सौमेंदी विकास बेरा, पिंटू दास, रंजीत कछप, लॉन्ग जंप पुरुष में सस्थि कर्मकार , रश्मि साहू, बंदना रानी मांझी, शॉर्ट जंप पुरुष में चैतन्य प्रसाद मुर्मू, विश्वजीत मांझी, सुनील कुमार , महिला में पूनम कुमारी , कुमारी मंटू राय , कावेरी नायक , एक सौ मीटर दौड़ पुरुष में तन्मय कुमार , राहुल उराँव, वासुदेव घोष, महिला में सस्थि कर्मकार , प्रतिमा मंडल , मीरा कुमारी, वीआईपी दौड़ में श्री अंजनी कुमार दुबे , श्री सुनील कुमार पांडेय और रविंद्र कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उद्घोषक के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और सरबजीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
खेल कार्यक्रम में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के उपलक्ष में उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास, दिलीप कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉक्टर के पी सिंह, लल्लन प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार, अमित कुमार , निक्कू कुमारी , राजीव रंजन अनिल कुमार सिंह , मनमोहन सिंह बादल महली, अक्षय कुमार, विनोद सिन्हा, कविंद्र नाथ सिंह, राम कुमार दुबे, अमन कुमार टोपनो , अमरेंद्र कुमार सिंह, सुभाष दुबे, एमके झा, मोहम्मद साबिर, जयंतो सरकार, समीर अखौरी, रवि रंजन सिंह उर्फ बन्टू आदि को भी मोमेंटो प्रदान कर वरीय अधिकारियों ने सम्मानित किया गया ।