चंद्रपुरा। डीवीसी और डीवीसी दलित कामगार संघ द्वारा आयोजित भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं वर्ष जयंती के अवसर पर यहां के फुटबॉल मैदान में सोमवार की संध्या रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित समारोह के संबोधन में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना साकार करने के लिए हम सभी एकजुट होकर बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करें और उन्हें कुशल शिक्षा दिलाने में अहम भूमिका निभायें।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज डीवीसी 75 साल की उम्र को कुशलतापूर्वक सफल बना रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए ईडीसीएल के अधिकारियों और डीवसी के कर्मचारियों – अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
डीवीसी बोकारो थर्मल के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान एन के चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब में खास गुण था, संकल्प लेने की क्षमता थी, समानता के अधिकार उन्होंने दिलाया, मजदूर ,महिलाओं के लिए सकारात्मक सोच अपनाया। इन तमाम गुणों के कारण ही बाबा साहब आज हमारे देश ही नहीं विदेश में भी पूजे जाते हैं । समारोह को लक्खी हेंबम आदि ने भी संबोधित किया।
समारोह का संचालन डॉक्टर लक्ष्मण सोरेन, बादल महली , सुमन सोरेन, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आदि ने किया ।
समारोह में उपस्थित मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील कुमार पांडेय, चंद्रपुरा की प्रथम महिला वंदना पांडेय, बोकारो थर्मल के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान एन के चौधरी , उप महाप्रबंधक प्रशासन टीटी दास और ईडीसीएल के पैट्रन लकी हेंब्रम को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व के दिनों में बाबा भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया । छऊ नृत्य का आनंद स्थानीय चंद्रपुरा वासियों ने देर रात तक लिया। इस अवसर पर उप मुख्य अभियंता टी के दास , अपर निदेशक दिलीप कुमार , राजकुमार चौधरी , सुनील मिश्रा , सरयू रविदास , बलदेव राम, कुलजीत कुमार, अक्षय कुमार , अमूल्य सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।