नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्था को GUINNESS WORLD RECORDS™ का खिताब मिला है — “24 घंटे में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने” के लिए।
ये रिकॉर्ड 20 जनवरी 2025 को बनाए गए, जिसे LIC ने खासतौर पर “मैड मिलियन डे” नाम दिया था। इस दिन देशभर के 4,52,839 एजेंटों ने मिलकर 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेचीं। इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में बीमा पॉलिसियां जारी करने का ये कारनामा दुनिया में पहली बार हुआ और अब यह एक नया वैश्विक मानक बन गया है।
इस बड़ी सफलता पर LIC ने अपने एजेंट नेटवर्क पर गर्व जताया। संस्था ने कहा, “यह रिकॉर्ड हमारे एजेंटों की मेहनत, लगन और समर्पण का प्रमाण है। यह हमारे उस संकल्प को दर्शाता है, जिससे हम हर परिवार को वित्तीय सुरक्षा देने के मिशन पर काम कर रहे हैं।”
इस अभियान की शुरुआत LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने की थी। उन्होंने सभी एजेंटों से अपील की थी कि 20 जनवरी को कम से कम एक पॉलिसी ज़रूर पूरी करें। उनकी इस पहल को ज़बरदस्त समर्थन मिला और पूरा दिन इतिहास बन गया।
मोहंती ने इस उपलब्धि के लिए LIC के सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “ये सिर्फ रिकॉर्ड नहीं, बल्कि हमारी एकजुटता और मेहनत का फल है। हमने सिर्फ बीमा बेचा नहीं, बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि भारत क्या कर सकता है।”
1956 में स्थापित और मुंबई में मुख्यालय रखने वाली LIC, दशकों से भारत में लाखों लोगों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बनी हुई है। अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उसकी भरोसेमंद पहचान को और मज़बूत करता है।