बोकारो : महिला काव्य मंच बोकारो इकाई की मासिक गोष्ठी बुधवार को बोकारो निवास में संपन्न हुई। गोष्ठी की शुरुआत पद्मावती ने सरस्वती वंदना से की। अध्यक्ष काजल भालोटिया ने सभी का स्वागत किया। प्रदेश महासचिव अर्चना मिश्रा ने सभी सदस्यों बधाई दी।
रेणुका सिन्हा, अमृता शर्मा, करूणा कलिका, ऋचा प्रियदर्शनी, रीना यादव, दिप्ती झा, सोनी कुमारी, पद्मावती, जयंती सिंह, सुप्रिया कुमारी सरस, गीता कुमारी गुस्ताख़, रींकु कुमारी, माला, ज्योति वर्मा, रबिया शेख, आशा पुष्प, ज्योतिर्मय डे राणा, ऋचा प्रियदर्शनी, क्रांति श्रीवास्तव, अर्चना अश्क मिश्रा एवं काजल भलोटिया ने अपनी उम्दा काव्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मंच का संचालन अमृता शर्मा ने किया।