हरि मोहन झा को मिथिला एकेडमी का भावुक विदाई सम्मान

 

अरुण पाठक

बोकारो : मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 ई में सोमवार को विद्यालय के अध्यक्ष हरि मोहन झा का सम्मान समारोह बहुत ही धूमधाम से किया गया। यह अवसर विद्यालय परिवार के लिए भावनात्मक एवं अविस्मरणीय था। विद्यालय के विद्यापति सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह की शुरुआत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान व महाकवि विद्यापति रचित भगवती वंदना जय जय भैरवि असुर भयाउनि की सुमधुर प्रस्तुति से हुई। उसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक पाठक ने अपने शब्दों से अध्यक्ष महोदय जी के व्यक्तित्व को अलंकृत किया। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यालय के हरि मोहन झा एक प्रेरणा स्रोत, मार्गदर्शक और एक कुशल प्रशासक रहे हैं। विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य सुनील मोहन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हरि मोहन झा सर की ख्याति बोकारो स्टील प्लांट के एक काबिल ऑफिसर होने के साथ ही एक नेक दिल इंसान व सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में रही है। सेल, कार्पोरेट ऑफिस, दिल्ली में उनका स्थानांतरण हो जाने के कारण वे बोकारो से जा रहे हैं लेकिन उनका जुड़ाव बोकारो व इस विद्यालय एवं समाज से बना रहेगा।

विद्यालय सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन ने कहा कि श्री हरि मोहन झा किसी परिचय का मोहताज नहीं रहे हैं, उस बट वृक्ष की तरह हैं जो हमेशा शीतलता प्रदान करते रहे। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। समारोह भावनाओं से परिपूर्ण रहा और सभी की आंखें नम हो गईं।

सम्मान समारोह में गणमान्य अतिथियों ने हरि मोहन झा को पुष्प गुच्छ, पाग, डोपटा, मिथिला पेंटिंग व स्मृति चिन्ह भेंट किए। श्री झा ने अपने सम्मान भाषण में विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनकी कर्मभूमि बोकारो रही है। यहां की यादें सदैव साथ रहेंगी।इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, बटोही कुमार, विजय कुमार झा, शंभु झा, अरुण कुमार पाठक, विवेकानंद झा आदि उपस्थित थे।

इसके पूर्व रविवार की शाम विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के पूर्व महासचिव व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के वर्तमान अध्यक्ष हरि मोहन झा को विदाई दी गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री झा के सामाजिक कार्यों के साथ ही बीएसएल अधिकारी के रूप में उनके योगदान की सराहना की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें नये दायित्व के सफल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष जे पी चौधरी, महासचिव नीरज चौधरी, विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार झा, वर्तमान सचिव पी के झा चंदन, पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार, बटोही कुमार, अविनाश कुमार झा, परिषद के वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक व विधालय प्रबंध समिति सदस्य अरुण पाठक, विजय कुमार झा, मिहिर झा राजू, संदीप कुमार झा शंभु झा, सुदीप कुमार ठाकुर, विश्वनाथ झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *