* नवरात्रि पर मिथिला महिला समिति ने की मां दुर्गा की आराधना
अरुण पाठक
बोकारो : प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो की इकाई मिथिला महिला समिति द्वारा नवरात्रि की पूर्व संध्या महालया पर बुधवार की शाम को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में मां दुर्गा की आराधना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत समिति की पूर्व अध्यक्षा किरण मिश्रा, अमिता झा व वर्तमान अध्यक्षा सीमा झा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
समिति की अध्यक्षा सीमा झा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शीला मिश्रा, किरण मिश्रा, अमिता झा, नमिता झा, आभा झा, डॉ मंजू झा, आशा झा, मधुबाला झा, आशा पाठक, प्रेरणा ओझा, वंदना झा, रुचि प्रेरणा, अलका झा, सविता झा, विनीता राय, बबीता झा, पद्मा चौधरी आदि ने मां दुर्गा की आरती की व भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति व गरबा एवं झिझिया नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मधुबाला, विनीता, बबीता, रुचि, वंदना, प्रेरणा ने बहुत सुंदर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति की। अध्यक्ष सीमा झा ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा मिथिला की कला-संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों के अलावा समाज सेवा से जुड़े कार्य भी किए जाते हैं।