मिथिला पंचांगयुक्त विशेष कैलेंडर का विमोचन

# परिषद की आमसभा में सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान पर विचार-विमर्श
 
बोकारो : बोकारो में मैथिलों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद की आमसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। परिषद संचालित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में बुधवार की शाम को आयोजित इस आमसभा में सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांगठनिक सशक्तिकरण के साथ-साथ शहर के सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। परिषद की ओर से इन तीनों ही आयामों में सक्रिय योगदान और भागीदारी का निर्णय लिया गया।
शैक्षणिक योगदान की दिशा में मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सुचारू प्रबंधन एवं संसाधनों के विस्तार पर प्रकाश डाला गया। सांस्कृतिक गतिविधियों की कड़ी में परिषद की ओर से आगामी 15-16 अप्रैल को आयोजित दोदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की तैयारी और सफलता को लेकर गहन मंथन किया गया। महासचिव अविनाश कुमार झा के अनुसार समारोह को भव्य बनाने के निमित्त विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि समारोह में स्थानीय एवं आमंत्रित अतिथि कलाकारों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य और नाट्य-मंचन का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व, 7 मार्च को आहूत होली मिलन समारोह की सफलता पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इसी प्रकार, परिषद की ओर से सामाजिक  गतिविधियां भी लगातार जारी रखने पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जाड़े में कंबल वितरण, हाल ही में रक्तदान शिविर के बाद आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। इस क्रम में परिषद के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। मिथिला पंचांग, पर्व-त्योहार के साथ इसमें बोकारो में मिथिला समाज की विभिन्न गतिविधियों को रेखांकित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से परिषद के पूर्व सचिव सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरि मोहन झा, परिषद के महासचिव अविनाश कुमार झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा सहित कृष्णचंद्र झा, अमरेन्द्र कुमार झा, मायानंद झा, सुनील मोहन ठाकुर, रवीन्द्र झा, सुभद्र चौधरी, चंदन कुमार झा, समरेंद्र झा, अविनाश झा अवि, अरुण पाठक, नीरज चौधरी, मिहिर झा राजू, पवन कुमार झा, सुनील कुमार चौधरी, अरुण कुमार झा, बालकृष्ण झा, डॉ. उदय चन्द्र झा, अभय कुमार झा, ऋषिकेश चौधरी, विजय कुमार झा, अशोक कुमार झा, डॉ. डीएन मिश्रा, अनिल मोहन ठाकुर, मिहिर कुमार झा, सुदीप कुमार ठाकुर, सुशील कुमार झा, प्रकाश कुमार झा, रमण कुमार झा,जय प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन गंगेश कुमार पाठक ने किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *