पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार बताया, तो ट्रंप ने मुनीर का व्हाइट हाउस में खास अंदाज में स्वागत किया।
यह मुलाकात मंगलवार रात ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत के ठीक बाद हुई। बुधवार को जनरल मुनीर के साथ एक प्राइवेट लंच से पहले ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित युद्ध को टाल दिया।
“मैंने जंग रोकी,” ट्रंप ने कहा। “दोनों परमाणु देश भिड़ने जा रहे थे। मैंने उन्हें रोक दिया।”
ट्रंप ने इस शांति प्रक्रिया में दोनों देशों के नेताओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने मुनीर की ओर इशारा करते हुए कहा, “इस इंसान ने पाकिस्तान की तरफ से अहम भूमिका निभाई। मोदी ने भारत की ओर से, और भी कई लोग थे।”
#WATCH | Pakistan Army Chief, Asim Munir, reaches The White House in Washington, DC to meet the US President Donald Trump. pic.twitter.com/jLqGF8MMZY
— ANI (@ANI) June 18, 2025
ट्रंप ने दोनों देशों के प्रति अपने लगाव का ज़िक्र भी किया। “मुझे पाकिस्तान बहुत पसंद है। मुझे लगता है मोदी शानदार नेता हैं। मैंने उनसे कल रात बात की। हम भारत के साथ एक ट्रेड डील करने जा रहे हैं,” उन्होंने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा।
VIDEO | Washington DC: On being asked about his meeting with Pakistani Army Chief Asim Munir, US President Donald Trump (@POTUS) says, “I stopped the war between India and Pakistan. I love Pakistan, and Modi is a fantastic man. I spoke to him last night and we will make a trade… pic.twitter.com/iFfXeaRDy1
— Press Trust of India (@PTI_News) June 18, 2025
हालांकि भारत का कहना है कि यह युद्धविराम भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत से हुआ, लेकिन ट्रंप का दावा है कि यह सब उनकी पहल पर हुआ।
व्हाइट हाउस में मुनीर का स्वागत भारत के लिए खास मायने रखता है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका और भारत चीन को टक्कर देने के लिए रणनीतिक साझेदारी को और गहरा कर रहे हैं।
ट्रंप की ये कूटनीतिक पहल दिखाती है कि वे अब भी वैश्विक मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं — भले ही उनका तरीका पारंपरिक राजनय से अलग हो।