मुनीर ने ट्रंप के लिए मांगा नोबेल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किया भव्य स्वागत

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार बताया, तो ट्रंप ने मुनीर का व्हाइट हाउस में खास अंदाज में स्वागत किया।

यह मुलाकात मंगलवार रात ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत के ठीक बाद हुई। बुधवार को जनरल मुनीर के साथ एक प्राइवेट लंच से पहले ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक संभावित युद्ध को टाल दिया।

“मैंने जंग रोकी,” ट्रंप ने कहा। “दोनों परमाणु देश भिड़ने जा रहे थे। मैंने उन्हें रोक दिया।”

ट्रंप ने इस शांति प्रक्रिया में दोनों देशों के नेताओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने मुनीर की ओर इशारा करते हुए कहा, “इस इंसान ने पाकिस्तान की तरफ से अहम भूमिका निभाई। मोदी ने भारत की ओर से, और भी कई लोग थे।”

ट्रंप ने दोनों देशों के प्रति अपने लगाव का ज़िक्र भी किया। “मुझे पाकिस्तान बहुत पसंद है। मुझे लगता है मोदी शानदार नेता हैं। मैंने उनसे कल रात बात की। हम भारत के साथ एक ट्रेड डील करने जा रहे हैं,” उन्होंने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा।

हालांकि भारत का कहना है कि यह युद्धविराम भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी बातचीत से हुआ, लेकिन ट्रंप का दावा है कि यह सब उनकी पहल पर हुआ।

व्हाइट हाउस में मुनीर का स्वागत भारत के लिए खास मायने रखता है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका और भारत चीन को टक्कर देने के लिए रणनीतिक साझेदारी को और गहरा कर रहे हैं।

ट्रंप की ये कूटनीतिक पहल दिखाती है कि वे अब भी वैश्विक मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं — भले ही उनका तरीका पारंपरिक राजनय से अलग हो।

About Ashis Sinha

Ashis

View all posts by Ashis Sinha →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *