मन की शांति के लिए भगवान का स्मरण जरूरी: राजन जी महाराज

अरुण पाठक

बोकारो : श्री राम कथा आयोजन ट्रस्ट, बोकारो के तत्वावधान में बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित श्री राम कथा में शनिवार को सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक राजन जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति के मन में शांति जरूरी है और शांति के लिए भगवत स्मरण जरूरी है। शांत व्यक्ति को देखकर अशांत व्यक्ति में भी शांति का एहसास होता है। जिस प्रकार अंधेरे में लोग रस्सी को सांप समझ लेते हैं उसी प्रकार श्री राम को जाने बिना मिथ्या संसार ही सत्य लगता है। सांसारिक कर्म करते हुए भी मन को परमात्मा में लगाए रखिए।

उन्होंने संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से श्रीराम के जन्म की कथा को प्रस्तुत किया। अवध बिहारी हो आए शरण तुम्हारी.., मुझे कौन पूछता था तेरी बंदगी से पहले…, पूछे मैया शैल कुमारी कथा कहिए भोले भंडारी जी.., मंगल भवन अमंगल हारी… आदि भजन के साथ ही लोग भाव विभोर होकर कथा का रसपान करते रहे।

महाराज जी ने कहा कि उन्हें श्रीराम कथा वाचक बनने से पहले कौन जानता था। श्री राम की कृपा से ही यह सब संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *