SAIL की बड़ी भागीदारी: ज़ोजिला टनल के निर्माण में 31,000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी सरकारी स्टील कंपनी सेल (SAIL) ने एक बार फिर अपने राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत किया है। कंपनी ने ज़ोजिला टनल परियोजना के लिए अब तक 31,000 टन से ज्यादा स्टील की आपूर्ति की है। यह टनल भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनने जा रही है और एशिया की सबसे लंबी दो-तरफा टनल भी होगी।

SAIL इस मेगा प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी स्टील सप्लायर बनकर उभरी है। कंपनी ने टनल निर्माण के लिए TMT री-बार्स, स्ट्रक्चरल स्टील और प्लेट्स की भारी मात्रा में आपूर्ति की है। यह परियोजना 2027 तक पूरी होने की उम्मीद है, और SAIL लगातार स्टील भेज रही है।

ज़ोजिला टनल हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में 11,578 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 30 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी और यह श्रीनगर से लेह को द्रास और कारगिल के रास्ते हर मौसम में जोड़ने का काम करेगी। यह सुरंग सिर्फ रणनीतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी पूरे क्षेत्र के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

SAIL का स्टील पहले भी कई ऐतिहासिक परियोजनाओं में इस्तेमाल हो चुका है — जैसे चेनाब रेलवे ब्रिज, अटल टनल, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, धोला-सादिया ब्रिज और बोगीबील ब्रिज। अब ज़ोजिला टनल में SAIL की भागीदारी उसकी गुणवत्ता, भरोसे और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को और मजबूत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *