गीत-संगीत और नृत्य के साथ वसुंधरा परिवार की महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

# मालती को मिला ‘सावन क्वीन’ का खिताब

बोकारो। नगर के सेक्टर 3बी स्थित वसुंधरा गली में वसुंधरा परिवार की ओर से सोमवार शाम सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरी-हरी साड़ियों, हरे रंग की साज-सज्जा तथा अपने हाथों में मेहंदी रचाकर वसुंधरा परिवार की महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने नृत्य, गीत तथा विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं के माध्यम से हरियाली का उत्सव मनाया। वसुंधरा गली के पुरुष सदस्य व बच्चे भी हरे रंग के कपड़ों में कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने गीतनाद में कजरी, झूला गीत और महादेव के नचारी गीतों का सुरीला प्रस्तुतीकरण किया। गीतों पर वो जमकर थिरकीं भी।

महिलाओं के लिए रसोई की रानी, गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, बूझो तो जानें सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस क्रम में बच्चों के लिए भी मनोरंजन एवं खेलकूद के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लकी ड्रा के माध्यम से सावन क्वीन का चयन किया गया, जिसका खिताब मालती देवी को मिला। मौके पर रूबी, खुशबू, अनामिका, रूपा, लक्ष्मी, रेणु, सुनीता, अनीता, प्रियंका, चंदा, आशा, मोनी, अंकिता, वीणा, कंचन, सुलोचना सहित वसुंधरा गली की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने कहा कि सावन हरियाली और प्रसन्नता का प्रतीक है। उन्होंने सभी के लिए खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *