सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक क्षेत्र में परिषद् के कार्यों को नया आयाम देंगे: चौधरी

# मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की नयी कार्यकारिणी गठित

बोकारो: सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, बोकारो की नयी कार्यकारिणी गठित कर दी गयी है। सोमवार की शाम सेक्टर 4 ई स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में परिषद् के निवर्तमान कमिटी के महासचिव अविनाश कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी।

वर्ष 2024-27 (Three years) के लिए नवगठित परिषद् कार्यकारिणी समिति में नव निर्वाचित महासचिव नीरज चौधरी और वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक अरुण कुमार पाठक, संयुक्त सचिव प्रदीप झा व सुनील चौधरी, संगठन सचिव, बहुरन झा, उप वित्त सचिव मनोज कुमार झा, सूचना प्रभारी मुकेश कुमार झा, योजना प्रभारी शिवेश कुमार पाठक, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार झा, गोविंद कुमार झा, अरविंद कुमार मिश्र, विजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार ठाकुर, सुधांशु झा, शंकर कुमार सिंह, गोपालजी झा, आनंद राजहंस, गोपाल कृष्ण झा शामिल किए गए हैं।

नवगठित कार्यकारिणी समिति के नामों की घोषणा नये महासचिव नीरज चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का मनोनयन भी शीघ्र ही कर लिया जायेगा। श्री चौधरी ने कहा कि विगत 3 मार्च 2024 को परिषद् कार्यकारिणी के गठन को लेकर हुए मतदान में जिस प्रकार मिथिला समाज के लोगों ने उन्हें समर्थन दिया उसके लिए वे समाज के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे सबके सहयोग से सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक क्षेत्र में परिषद् के कार्यों को नया आयाम देंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान महासचिव अविनाश झा ने उम्मीद जताई कि परिषद् की गौरवशाली परंपरा को नये उत्साह के साथ नयी कार्यसमिति आगे बढ़ायेगी। नये सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक अरुण पाठक ने कहा कि नयी पीढ़ी में मिथिलांचल की कला-संस्कृति के प्रति अनुराग बढ़े इसके लिए कार्य करेंगे।

मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव पी के झा ‘चंदन’ ने परिषद् की नयी कार्यसमिति के गठन पर प्रसन्नता जताते हुए सभी को बधाई दी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का होली मिलन रविवार, 24 मार्च को संध्या 6 बजे से परिषद् द्वारा संचालित सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *