बोकारो। फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीती शाम सेक्टर 12 में संगीत संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गायक अरुण पाठक, रमण कुमार व अमोद श्रीवास्तव ने अमोल पालेकर के फिल्मों के यादगार नग्मों को प्रस्तुत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अरुण पाठक ने कहा कि 70 व 80 के दशक में अमोल पालेकर की कई फिल्में चर्चित हुईं उनमें चितचोर, घरौंदा, गोलमाल, छोटी सी बात, बातों बातों में आदि प्रमुख हैं। उनकी फिल्मों के संगीत काफी लोकप्रिय हुए।
अरुण पाठक ने ‘जब दीप जले आना जब शाम ढले आना…’, ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा…’, ‘दो दीवाने शहर में…’, ‘तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले…’, रमण कुमार ने ‘आज से पहले आज से ज्यादा…’, ‘जीवन में हम सफारी…’, अमोद श्रीवास्तव ने ‘आनेवाला पल जानेवाला है…’, ‘सुनिए कहिए, कहिए सुनिए…’, ‘कहां तक ये मान को…’ आदि गीतों की सुमधुर प्रस्तुति की।