बोकारो : भारतीय प्रोद्योगिक के उच्च संस्थानों में नामांकन हेतु बोकारो नगर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान आईपेक के नये कार्यालय सह क्लास सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा तथा बीपीएससीएल के सीईओ कुमुद कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में प्लाट संख्या ए-17 में आईपेक के नये सेंटर के उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त चौधरी ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो में आईपेक ने सैकड़ों आईआईटी के छात्रों को उच्च संस्थान में नामांकन हेतु न केवल चयनित करवाया बल्कि अच्छे संस्कार भी दिए, जिसके कारण आज बोकारो के बच्चे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी बोकारो का नाम रौशन कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संस्था के निदेशक ऋषि झा को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
बीपीएससीएल के सीईओ कुमुद कुमार ठाकुर ने भी इस अवसर पर संस्थान को निरंतर प्रगति हेतु बधाई तथा शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत संगीता झा ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया।