चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र 99 . 07 % पीएलएफ के साथअब तक का रिकॉर्ड बनाया

# पिछले वित्तीय वर्ष में देश के टॉप 10 केंद्रीय क्षेत्र के पावर प्लांटों में चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट ने 9 बार अपना स्थान बनाया है : अजय कुमार दत्ता

चंद्रपुरा । झारखंड में बोकारो जिले के चंद्रपुरा में स्थापित दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी ) के चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र अप्रैल 2022 में 99 . 07 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर चलकर डीवीसी के स्थापना काल से अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में देश के केंद्रीय क्षेत्र के थर्मल पावर प्लांटो में टॉप 10 में 9 बार अपना स्थान बनाया है।

चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान अजय कुमार दत्ता ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि डीवीसी चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र पिछले वित्तीय वर्ष के मई में 89 . 37 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर चलकर देश में सातवां स्थान, जून 2021 में 91.2 9 प्रतिशत पीएलएफ पर चलकर देश में पांचवां स्थान, जुलाई 2021 में 90.3 7 प्रतिशत पीएलएफ पर चल देेश में तीसरा स्थान, सितंबर 2021 में 81.6 4 प्रतिशत पीएलएफ पर चलकर देश में सातवां स्थान, अक्टूबर मे 83.13 प्रतिशत पीएलएफ पर चलकर देश में पांचवा स्थान , दिसंबर में 92. 98 प्रतिशत पी एल एफ पर चलकर देश में दूसरा स्थान, जनवरी 2022 में 93.03 प्रतिशत पी एल एफ पर चलकर देश में दूसरा स्थान, फरवरी 2022 में 91.89 प्रतिशत पीएलएफ पर चलकर देश में छठा स्थान और मार्च 2022 में 94 .60 प्रतिशत पीएलएफ पर चलकर देश में 10 वां स्थान पर रहने का रिकॉर्ड दर्ज कराया है।

वित्तीय वर्ष 2021 -22 में 87.14 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर ( पीएलएफ) पर चलकर केंद्रीय क्षेत्र के पावर प्लांटों में चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह चंद्रपूरा ताप विद्युत केंद्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में 3815 .96 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है, जो पिछले रिकॉर्ड उत्पादन से (वित्तीय वर्ष 2018- 19) में उत्पादित 3562 .59 मिलियन यूनिट से बेहतर है ।

चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र की इकाई 7 विगत 1 अप्रैल 2021 से 16 नवंबर 2021 तक 230 दिनों तक लगातार चलता रहा, जबकि यहां की गई 8 विगत 10 अप्रैल 2021 से 15 अगस्त 2001 तक 127 दिन लगातार चलता रहा।
विगत 23 मार्च 2022 से टाटा स्टील के झरिया डिविजन के माइंस में लगातार नई तकनीकी के द्वारा राख भरा जा रहा है।

डीवीसी चंद्रपुरा ने विगत 21 दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2023 तक के लिए आईएसओ के अनुसार नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्री, ( नावल ) से सर्टिफिकेट ऑफ एक्रीडिएशन प्राप्त किया है ।
उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज के गाइड लाइन के अनुसार पिछले 2 साल से डीवीसी चंद्रपुरा 100 प्रतिशत छाय का उपयोग कर रहा है । डीवीसी जमा 2 उच्च विद्यालय इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस विद्यालय ने अच्छी पढ़ाई के कारण कई डॉक्टर , अभियंता के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी भी दिया दिया है। इस वर्ष इसी विद्यालय की छात्रा निक्की कुमारी इंटर कॉमर्स में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि इस क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है।

चंद्रपुरा डीवीसी अस्पताल में 2 के एल डी का ईटीपी संयंत्र को चालू किया गया है जो कि पूरे डीवीसी के अस्पतालों में पहली बार हुआ है। JIO का 3 में से एक टावर को आज ही चालू किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में हर्षोल और खुशी का माहौल है । बाकी 2 टावर इस महीने के अंत में चालू हो जाएगा । डीवीसी आवासीय कॉलोनी में डीजीआर की नियुक्ति पिछले माह किया गया है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *