#बोकारो के सेक्टर 6 साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर भजन संध्या आयोजित

देर शाम तक चले भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक अरुण पाठक ने ‘मन तर्पत हरि दर्शन को आज…’, ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो…’ ‘शिर्डी वाले साई बाबा… ‘, ‘मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मंदिर बन जाये… ‘, ‘शिर्डी के बाबा सबसे महान… ‘, ‘तोरा मन दर्पण कहलाए… ‘ व मैथिली में नचारी ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी… ‘ सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. राम कुमार श्रीवास्तव, वैष्णवी, ज्ञाना जायसवाल, श्रृषिराज, गुनगुन ने भी भजन प्रस्तुत किए. ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी ने अच्छी संगति की. आयोजन की सफलता में साई समर्पण के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव, वरीय चेयरमैन अनुराधा श्रीवास्तव, रामावतार, किरण देवी, प्रमोद पांडेय, मेधावी, अरुणजी, युधिष्ठिर, मुन्ना यादव, राजू यादव आदि का योगदान रहा.